advertisement
शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई. सुपरहिट फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने के बाद 22 मार्च देर रात प्राइम वीडियो (Pathaan on Prime video) पर रिलीज हुई. फिल्म दुनिया भर में 1046 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे सफल हिंदी फिल्म बन गई हैं. और अब, ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिल्म कुछ हटाए सीन्स के साथ मौजूद है. ओटीटी पर फिल्म देखने के बाद फैंस ने ऐसे सीन्स को हाइलाइट किया है, जो पिछले थियेटर प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं थे.
पठान का ओटीटी डेब्यू फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने के बाद हुआ है. यह भारत में 540 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई और दुनिया भर में 1046 रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में उभरी है.
पठान में एक भारतीय जासूस (शाहरुख) की कहानी है जो आतंकवादी समूह आउटफिट एक्स को भारत पर हमले शुरू करने से रोकने के लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार है. ऋतिक रोशन के वॉर, सलमान खान की एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है के बाद निर्माता आदित्य चोपड़ा की जासूसी दुनिया में यह चौथी फिल्म है.
कई फैंस इस बात से निराश थे कि इनमें से कुछ सीन्स को theatrical version से हटा दिया गया था. एक फैंस ने कहा, "जब पठान JOCR में वापस आते हैं तो वह दृश्य बहुत अच्छा था. SRK भी नहीं जानते होंगे इसे फिल्म से क्यों हटा दिया गया. साथ ही जिम की लैब में घुसपैठ करने की योजना पर काम कर रहे शाहरुख का वो सीन पूरे लैब सीन में वजन डाल रहा था."
फैंस के द्वारा कुछ और रिएक्शन पर नजर डालें
फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में थे. बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. बॉयकॉट के बाद भी फिल्म ने वो बुलंदियां छुई जहां तक पहुंचना अब किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए एक बड़ी बात होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)