advertisement
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म पठान (Pathan) रिलीज हुई नहीं कि सोशल मीडिया पर शोर मच गया, कोई गाने पर बवाल मचा रहा है तो कोई दीपिका के बिकिनी के रंग पर, बायकॉट गैंग भी बीच में कूद पड़ा है और फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब रिलीज के बाद फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं, शाहरुख खान की पिछली फिल्मों का क्या हाल था, क्योंकि किंग खान काफी लंबे वक्त के बाद पर्दे पर नजर आएंगे.
साल 2013 में रोहित शेट्टी की निर्देशन में बनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, फैन, डियर जिंदगी, रईस, जब हैरी मेट सेजल और जीरो' जैसी फिल्में आईं लेकिन उनमें से कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चेन्नई एक्सप्रेस का आकड़ा पार नहीं कर सकी. हम आपको सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पिछली 8 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसका बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जीरो 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला. इस फिल्म ने पहले दिन 19.35 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि 200 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म की कमाई सिर्फ 191.43 करोड़ रुपये हुई जो बजट से भी कम थी. ये फिल्म एक बौने व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित थी, जो आगे चलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूता है, लेकिन ये फिल्म को ऐसी नाकामयाबी मिली कि शाहरुख ने अगली फिल्म बनाने में उन्होंने 4 साल का वक्त ले लिया.
साल 2017 में आई 'हैरी मेट सेजल' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अनुष्का शर्मा की फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. शाहरुख खान की ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी, जिसे इम्तियाज अली ने लिखा और निर्देशित किया था. 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी हिट फिल्में देने के बाद तीसरी बार शाहरुख-अनुष्का की जोड़ी पर्दे पर आई थी. फिल्म में टूरिस्ट गाइड बने शाहरुख पूरी फिल्म में अनुष्का शर्मा की अंगूठी ढूढते नजर आए और थिएटर में बैठे दर्शक फिल्म में कहानी ढूढते रह गए.
ये फिल्म अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म रिलीज हुई तो क्रिटिक्स और दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिले थे. फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और डायरेक्शन हर चीज की आलोचना की गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई . हालांकि इस फिल्म को शाहरुख की बड़ी फैन फॉलोइंग के कारण विदेश में पसंद किया गया और दुनियाभर में कुल 153 करोड़ की कमाई की.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘रईस’ (Raees) 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. वहीं फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों का मिला जुला रिव्यू मिला था. वहीं लोगों को फिल्म की कहानी रास नहीं आई थी. हालांकि फिल्म रईस ने पहले दिन 20.42 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म लागत के साथ थोड़ा मुनाफा कमाने में सफल रही और ये फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रईस' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'डियर जिंदगी' (Dear Zindagi) 25 नवंबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक ऐसी कहानी थी, जो आज के युवा मन को छूती है. फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक युवा लड़की के किरदार में थीं जो कि अपनी रिलेशनशिप्स में लगातार नाकामयाब होने के बाद अपनी लाइफ के प्रति उदासीन हो जाती हैं, वहीं शाहरुख (Shah Rukh Khan) एक मनोचिकित्सक के किरदार में हैं जो उन्हें फिर से जिंदगी से प्यार करना सिखाते हैं. क्योंकि फिल्म की कहानी ज्यादातर युवाओं को उनकी खुद की जिंदगी से जोड़ने में कामयाब रहती है, जिसकी वजह है कि ज्यादातर दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.
30 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म भारत में कुल 94.67 करोड़ रुपये कमाए और दुनिया भर में इसकी कुल कमाई 139.29 मिलियन रुपये रही.
साल 2016 में आई शाहरुख (Shah Rukh) की ये फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ अनुष्का शर्मा भी थी और इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया था. वहीं फिल्म फैन ने पहले दिन 19.20 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म नुकसान में रही थी. इससे शाहरुख के करियर पर सवाल खड़े हो गए थे.
चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ ‘दिलवाले’ बनाई थी और ये फिल्म 18 दिसंबर, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. 100 करोड़ से ज्यादा की बजट में बनी ये फिल्म कुल 148.72 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पायी थी और फिल्म सेमी हिट साबित हुईं.
फराह खान निर्देशित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने ओपनिंग दिन पर कमाई का एक बड़ा रिकॉर्ड रहा था. फिल्म ने पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपये की कारोबार की थी, जिसमें से हिंदी भाषा में 42.62 करोड़ रुपये, तेलुगू में 1.43 करोड़ रुपये और तमिल में 0.92 करोड़ रुपये कमाए थे .‘हैप्पी न्यू ईयर’ पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी, लेकिन क्रिटिक्स को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह नजर आए थे.
रोहिट शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. इस फिल्म की ओपनिंग 33.12 करोड़ रुपये थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 227.13 करोड़ रुपये रही थी. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)