advertisement
पति अभिनव त्यागी, पत्नी वेदिका त्रिपाठी और वो तपस्या सिंह 128 मिनट के लिए यही हमारी दुनिया है. अभिनव त्यागी (कार्तिक आर्यन) और वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) की अरेंज मैरिज होती है. पहली ही मुलाकात में वेदिका अभिनव यानी चिंटू से कहती है उसे सेक्स पसंद है. जल्द ही दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाते हैं. तीन सालों की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बाद इनकी जिंदगी में एंट्री होती है तपस्या सिंह यानी अन्नया पांडे की और उनकी जिंदगी बदल जाती है.
चिंटू की जिंदगी में वो तपस्या सिंह की एंट्री होती है, जो उसकी बोरिंग जिंदगी में बहार लाती है. फिल्म में शादी की पवित्रता को भी बरकार रखने की पूरी कोशिश की गई है. ऐसा लगता है कि महिलाओं ने मान लिया है कि मर्द, मर्द ही होते हैं. आखिर में उन्हें अपने किये पर पछतावा होगा और वो वापस घर लौट ही आएंगे.
फिल्म ईमानदारी से तब रफ्तार पकड़ती है, जब कार्तिक का झूठ उजागर होने वाला होता है. अपारशक्ति खुराना एक बार फिर हीरो के दोस्त के रोल में अपने डायलॉग और कॉमिक टाइमिंग के साथ बेहद शानदार हैं.
फिल्म में दूसरी औरत और कानूनन शादीशुदा पत्नी पति को सबक सिखाने के लिए जिस तरह दोनों फैसला करती हैं, ये समझ नहीं आता कि आखिर आज के मॉडर्न दौर में इसे संवेदनहीन तरीके से कैसे मिस कर दिया गया. पति को सबक सिखाने का ये साधारण सा फॉर्मूला फिल्म को ज्यादा ही औसत फिल्म बनाता है.
ये भी पढ़ें- ‘पानीपत’ रिव्यू: ऐतिहासिक युद्ध की कहानी बोरिंग लेक्चर की तरह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)