ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

‘पानीपत’ रिव्यू: ऐतिहासिक युद्ध की कहानी बोरिंग लेक्चर की तरह

संजय दत्त और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ आज रिलीज हो गई है 

छोटा
मध्यम
बड़ा

गले से नहीं उतरेगी संजय दत्त और अर्जुन कपूर की ‘पानीपत’ की कहानी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म पानीपत को हम आशुतोष गोवारिकर का इतिहास कह सकते हैं. एक ऐसी कहानी जिसे पचाना दर्शकों के लिए मुश्किल होगा. फिल्म की शुरुआत होती है पुणे के शनिवारवाडा से, मराठा साम्राज्य की राजधानी जो पानीपत तक पहुंची. जहां मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच युद्ध लड़ा गया था. 173 मिनट की फिल्म, लेखकों की उलझी हुई कहानी, गोवारिकर की ये फिल्म युद्ध की तरह लंबी नजर आती है.

मराठाओं के बढ़ते रुतबे को देख अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली (संजय दत्त) को मुगल बुलाते हैं. वहीं दूसरी तरफ नाना साहेब पेशवा (मोनिष बहल) अपने भरोसेमंद सदाशिवराव भाऊ (अर्जुन कपूर) को अपने बेटे और सेना के साथ उत्तर की ओर आगे बढ़ने का आदेश देते हैं.

जो कि इतिहास में पानीपत की तीसरी लड़ाई के नाम से दर्ज है. लेकिन मराठा शासकों का गौरव और हिंदुस्तान का शौर्य बताने में गोवारिकर का प्यार थोड़ा फीका पड़ गया और फिल्म बोझिल हो गई. फिल्म में "राष्ट्र राज्य" का कांसेप्ट बहुत देर में सामने आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन कपूर फिल्म में सदाशिवराव भाऊ के किरदार में नजर आए. युद्ध और शांति दोनों सिचुएशन में उनके रिएक्शन लगभग एक जैसे ही थे. लेकिन सबसे ज्यादा अजीब वो तब लगते हैं, जब वो कृति कृति सेनन के इर्द गिर्द घुमते नजर आते हैं, फिल्म में कृति सेनन ने सदाशिवराव की पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म में दर्शक संजय लीला भंसाली के लार्जर देन लाइफ सेट को हर फ्रेम में और म्यूजिक को मिस जरूर करेंगे.

बैकग्राउंड स्कोर और खराब सीजीआई शायद ही आपको मराठा समाज और पानीपत के मिशन में डूबे सदाशिवराव और पार्वती की केमिस्ट्री के साथ कनेक्ट कर पाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतिहास की फिल्मों में महारत हासिल करने वाले गोवारिकर की इस फिल्म पानीपत में जबरदस्ती के इमोशनल सीन और स्क्रीनप्ले को 3 घंटे तक इतना खींचा गया है कि फिल्म बोरिंग हो जाती है.

यह भी पढ़ें: ‘पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज, अब्दाली और मराठाओं के जंग की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×