Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पवनदीप राजन: कुमाऊं की गलियों से Indian Idol 12 के विनर बनने का सफर

पवनदीप राजन: कुमाऊं की गलियों से Indian Idol 12 के विनर बनने का सफर

पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल 12 का खिताब

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता</p></div>
i

पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता

PHOTO:Twitter/SonyLIV

advertisement

उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandep Rajan) ने इंडियन आइडल 12 के Grand Finale में खिताब को अपने नाम कर लिया है. रविवार के दिन इस रियलिटी शो का 12वां सीजन पूरा हुआ. ऐसा पहली बार हुआ कि शो का एपिसोड पूरे 12 घंटे तक चला. पवनदीप को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए और लग्जरी कार इनाम मिला.

कौन है पवनदीप राजन?

पवनदीप राजन उत्तराखंड के कुमाऊं के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ था.

पिता और ताऊ ने सिखाया संगीत

पवनदीप राजन अपनी पढ़ाई चंपावत से ही पूरी की. बचपन से उन्हें संगीत में रुचि थी. एक तरह से पवनदीप राजन को संगीत विरासत में मिला. उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने उन्हें संगीत सिखाया. उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने वक्त के प्रसिद्ध लोकगायक थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियन आइडल के Grand Finale का Result आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से पवनदीप को बधाई दी.

गायकी के अलावा भी कई हुनर

पवनदीप राजन अब स्टार बन चुके हैं, उनके गानों को पूरा देश सुन रहा है. पवन में सिर्फ गायकी का हुनर ही नहीं बल्कि वे इसके अलावा भी तमाम तरह के वाद्य यंत्रों पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं. उनको तबला, गिटार ड्रम भी प्ले करना आता है. उनको हुनरों के बारे में शो के दौरान कई बार तारीफ की जा चुकी है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT