Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pride Month June: बधाई दो से लेकर फायर तक, इन 9 फिल्मों ने कैसे फैलाई जागरूकता?

Pride Month June: बधाई दो से लेकर फायर तक, इन 9 फिल्मों ने कैसे फैलाई जागरूकता?

Pride Month: जून के महीने को पूरी दुनिया में 'प्राइड मंथ' (Pride Month) के तौर पर मनाया जाता है.

शाइना परवीन अंसारी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pride Month: बधाई दो से लेकर फायर तक इन नौ फिल्मों ने फैलाई जागरूकता</p></div>
i

Pride Month: बधाई दो से लेकर फायर तक इन नौ फिल्मों ने फैलाई जागरूकता

(फोटोः फिल्म पोस्टर)

advertisement

जून के महीने को पूरी दुनिया में 'प्राइड मंथ' (Pride Month) के तौर पर मनाया जाता है. इस महीने में समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर (LGBT) के आधिकारों, उनके मान-सम्मान और इस समुदाय को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है. आइए इस प्राइड मंथ में जानते हैं वो 9 बॉलीवुड फिल्में जिन्होनें समलैंगिक अधिकारों के लिए हल्के-फुल्के मनोरंजन के साथ समाज में जागरूकता फैलाई.

बधाई दो 2022


(फोटो-सोशल मीडिया)

बधाई दो 2022

2022 में आई फिल्म बधाई दो बॉलीवुड की बाकी प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों से अलग थी. इस फिल्म ने एक सोशल मैसेज दिया. समाज में बदलाव की पहल की और समलैंगिक विवाह का समर्थन किया. फिल्म में राज कुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए और डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही बटोरी.

चंडीगढ़ करे आशिकी

(फोटो-सोशल मीडिया)

चंडीगढ़ करे आशिकी- 2021

डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी 2021 में परदे पर उतरी. फिल्म ने ट्रांसजेंडर को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया. लीड एक्ट्रेस एक लड़की से प्यार में पड़ जाता है और बाद में उसको पता चलता है कि वो लड़की ट्रांस है तो फिर लड़के का उस पर रिएक्शन क्या आता है और वो किस तरह उसकी सोच बदलती है, यह देखने लायक है. मनोरंजन के साथ-साथ यह फिल्म एक सीख और संदेश भी देती है.

शुभ मंगल ज्यादा सावधान 2020


(फोटो-सोशल मीडिया)

शुभ मंगल ज्यादा सावधान 2020

यह फिल्म एक गे कपल (Gay Couple) की प्यार की कहानी पर आधारित है, जिस पर उनके परिवार वाले और समाज उनके साथ होने पर एतराज करते हैं. उनका बाहिष्कार करते हैं, ताने देते हैं और फिर वो समाज को बदलने की पहल करते हैं. हल्के फुल्के मनोरंजन के साथ यह फिल्म बड़ा संदेश देती है.

अलीगढ़ 2016


(फोटो-सोशल मीडिया)

अलीगढ़ 2016

अलीगढ़ एक भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसको डायरेक्ट हंसल मेहता ने किया है. यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है. यह फिल्म श्रीनिवास रामचन्द्र सिरस के जीवन पर आधारित है, जिन्हें नौकरी से उनके समलैंगिक होने की वजह से हटा दिया जाता है. इस फिल्म को भारत में 26 फरवरी 2016 में रिलीज किया गया था.

'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' 2015


(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' 2015

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि लैला (कल्कि कोचलिन ) एक मस्तिष्क पक्षाघात (Cerebral Palsy) की शिकार लड़की है जो व्हीलचेयर पर चलती है और जिसकी जिंदगी घर, कॉलेज और फ्रेंड्स के साथ गुजरती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लैला को गाने लिखने का शौक है. आगे की पढ़ाई के लिए जब लैला का एडमिशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में हो जाता है तो उसे पाकिस्तान मूल की युवा लड़की खानुम से इश्क हो जाता है. समलैंगिग संबंधों पर यह फिल्म रौशनी डालती है.

अनफ्रीडम 2014


(फोटो-सोशल मीडिया)

अनफ्रीडम 2014

यह फिल्म एक बॉलीवुड एडल्ट ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशक और निर्माता राज कुमार अमित द्वारा किया गया है. इस फिल्म में विक्टर हुसैन, आदिल हुसैन, भानु उदय, प्रीती गुप्ता, भवानी ली, अंकुर विकाल आदि जैसे मुख्य कलाकार थे. इस फिल्म कहानी की दो समलैंगिक महिला प्रेमीयों के बारे में है. बता दें, इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भारत में सार्वजानिक रिलीज के लिए इनकार कर दिया था. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. हालांकि, इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट में भी रिलीज किया गया है.

माई ब्रदर निखिल-2005

(फोटो-सोशल मीडिया)

माई ब्रदर निखिल 2005

डायरेक्टर डोमिनिक डिसूजा के द्वारा बनाई गई फिल्म माई ब्रदर निखिल साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय सूरी, जूही चावला, विक्टर बनर्जी, ल्पुराब कोहली आदि मुख्य भूमिका में नजर आये है. यह फिल्म ना सिर्फ समलैंगिक रिश्तो को लेकर जागरूकता फैलाती है बल्कि साल 2005 में भारत में एचआईवी और एड्स जैसी बीमारियों को लेकर भी भ्रम को दूर करते नजर आती है. इस फिल्म ने उस समय इन बीमारियों को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम करती है.

द पिंक मिरर 2003

(फोटो-सोशल मीडिया)

द पिंक मिरर 2003

यह फिल्म श्रीधर रंगायन द्वारा निर्मित और निर्देशित है. इस फिल्म को भारतीय पारलैंगिक (transsexual) लोगों पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित करने वाली पहली भारतीय फिल्म कहा जाता है, जिसमें पूरी कहानी दो पारलैंगिकों और एक समलैंगिक किशोर के इर्द-गिर्द घूमती है. 2003 में, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) भारतीय सेंसर बोर्ड ने भारतीय ट्रांससेक्शुअल पर आधारित रंगायन की फिल्म पर रोक लगा दी थी. सेंसर बोर्ड ने कहा कि फिल्म 'अश्लील और आपत्तिजनक' हैं.

फायर-1996

(फोटो-सोशल मीडिया)

फायर-1996

डायरेक्टर दीपा मेहता की फिल्म फायर में एक मीडिल क्लास परिवार में दो महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है, जो देवरानी और जेठानी होती हैं और दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते पनपने लगते हैं. बाद में दोनों अपनी आजाद दुनिया बसाने की कोशिश करती हैं. इस फिल्म को पितृसत्तात्मक व्यवस्था पर चोट के तौर पर देखा गया था और जिस समय फिल्म रिलीज हुई थी इसे कई संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT