advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आजकल अमेरिका से भारत आई हुई हैं. सोमवार को वो यूपी की राजधानी लखनऊ के एक इलाके में नजर आईं. पीसी मोहनलालगंज के लालपुर स्थित आंगनवाड़ी पहुंचीं और वहां सड़क बच्चों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि प्रियंका यूनिसेफ के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं.
यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर है प्रियंका- 2016 में यूनिसेफ के नए गुडविल एंबेसडर के रूप में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को नियुक्त किया गया था.
लखनऊ में प्रियंका का प्रोग्राम? प्रियंका चोपड़ा लखनऊ के 1090 जाकर वहां होने वाले काम को भी देखेंगी. इसके अलावा मंगलवार को लोकबंधु अस्पताल में भी जाने वाली हैं.
प्रियंका अक्सर बच्चों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काम करती नजर आती हैं. कुछ वक्त पहले ही न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में आयोजित एक सम्मेलन में बच्चों के अधिकारों के बारे में प्रियंका ने बात की थी, प्रियंका ने बताया था कि उन्होंने बच्चों के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में भी बात की, कुछ ऐसा जो हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है. दूसरा जिसमें मुझे भाग लेने का सौभाग्य मिला, वह था ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन समिट. यह विश्वास करना कठिन है कि नम्न मध्यम और उच्च आय वाले देश के लगभग 2/3 बच्चे पढ़ और समझ नहीं सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)