Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राधिका आप्टे ने क्यों मारा था तमिल स्टार को थप्पड़?

राधिका आप्टे ने क्यों मारा था तमिल स्टार को थप्पड़?

राधिका आप्टे ने खोली साउथ के स्टार की पोल

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
राधिका आप्टे को अपनी बेहतरीन एक्टिंग, शानदार लुक और कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है.  
i
राधिका आप्टे को अपनी बेहतरीन एक्टिंग, शानदार लुक और कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है.  
(फोटो: Yogen Shah)

advertisement

राधिका आप्टे का बोल्ड और ब्यूटीफूल अंदाज पर्दे पर देख लोग उनके फैन होते जा रहे हैं. वो रियल लाइफ में भी उतनी ही बेबाक हैं.

उन्होंने कलर्स इनफिनिटी के शो BFFs with Vogue में नेहा धूपिया के साथ बातचीत करते हुए जबरदस्त खुलासा किया. राधिका ने तमिल फिल्म के दौरान हुए एक बुरे हादसे को नेहा धूपिया के साथ शो के दौरान शेयर किया.

राधिका ने बताया, “शूट पर मेरा पहला दिन था. साउथ के एक मशहूर एक्टर सेट पर आए और मेरे पांवों को सहलाने लगे.” राधिका ने बताया कि वे उनके इस करतूत से शाॅक्ड थीं क्योंकि वे उनसे पहले कभी नहीं मिली थीं. राधिका आप्टे ने तुरंत रिएक्ट करते हुए एक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया.

राधिका आप्टे ने दिखा दिया कि किसी को अपनी लिमिट को नहीं लांघना चाहिए. और औरतों की इज्जत करनी चाहिए.

राजकुमार राव के साथ इस चैट शो में पहुंची राधिका आप्टे के एपिसोड का प्रोमो-

इस शो के दौरान जब नेहा ने राधिका से पूछा कि उनके मुताबिक अब किस एक्टर या फिल्ममेकर को रिटारयमेंट ले लेना चाहिए तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने रामगोपाल वर्मा का नाम लिया. उन्होंने कहा कि अब रामगोपाल वर्मा ने बहुत काम कर लिया है और उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

राधिका आप्टे को अपनी बेहतरीन एक्टिंग, शानदार लुक और कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2012 में प्रकाश राज की फिल्म ‘धोनी’ से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था. वो हाल ही में अक्षय कुमार के साथ 'पैडमैन' में नजर आई थीं, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दशरथ मांझी की बायोपिक 'माउंटेन मैन' भी कर चुकी हैं.

इससे पहले राध‍िका आप्‍टे ने ये कहकर भी सभी को चौंका द‍िया था क‍ि वो ऐसे कई मेल एक्‍टर्स के नाम जानती हैं जो इंडस्‍ट्री में सेक्‍सुअल एब्‍यूज झेल चुके हैं. राध‍िका का कहना है कि लोग काम पाने के दबाव में चुप रहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2018,11:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT