ये वो समय है, जब हर क्षेत्र में लड़कियां शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बना रही हैं. राधिका आप्टे भी ऐसी ही लड़कियों में से एक हैं. उन्होंने भी अभिनय प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया है.
राधिका ने अपने ही जैसी देश की तमाम लड़कियों को खूबसूरती और लैंगिकता पर एक प्यारा-सा संदेश दिया है. ये वीडियो ब्लश नाम के एक पॉपुलर यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
वीडियों में राधिका अपनी पुरानी, सालों से सहेजी गई किताबों की मखमली गिरफ्त में कैद दिख रही हैं और अचानक एक किताब में अपनी बचपन की तस्वीर से बात करने लग जाती हैं. अपने बचपन की राधिका से बात करते हुए राधिका वो कहती हैं, जो हर लड़की को उन अपेक्षाओं से आजाद करती हैं, जो उस पर समाज ने लाद दी है.
राधिका कहती हैं, “अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े हिस्से किराए पर मत देना.”
वीडियो देखकर बताएं, राधिका की किस बात ने आपका दिल छू लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)