advertisement
कॉमेडी के किंग, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. 10 अगस्त को जिम में कसरत करते वक्त राजू अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती करवाया गया था. करीब डेढ़ महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 21 सितंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर है. तमाम हस्तियों ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Raju Srivastav के निधन पर पीएम मोदी ने अपने साथ राजू की तस्वीर शेयर करते हुए संवेदना जताई है. -
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो एक बेहद जिंदादिल इंसान थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
गृहमंत्री अमित शाह ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया-
कॉमेडी शो में राजू श्रीवास्तव के साथ परफॉर्म कर चुके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)