Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया, पीएस ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया

राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया, पीएस ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया

10 अगस्त को एक्सरसाइज करते वक्त राजू को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती करवाया गया था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया, पीएस ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया</p></div>
i

राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया, पीएस ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया

(फोटो: फेसबुक)

advertisement

Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के फैंस की दुआओं का असर दिखने लगा है. दिल्ली AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स लगातार राजू की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. राजू के होश में आने की खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर है.

राजू के स्वास्थ्य में सुधार

राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने जानकारी दी है कि, “कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है” बता दें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को 25 अगस्त की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर होश आया. राजू के होश में आने से उनके घरवालों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है.

ऑटो चलाते-चलाते राजू बने कॉमेडियन

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक कवि के घर हुआ. उनका बचपन का नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था, लेकिन मुंबई आने के बाद उन्होंने अपना नाम राजू रख लिया.

राजू श्रीवास्तव को शुरू से ही लोगों को हंसाने का शौक था. इसी में करियर बनाने का सपना लिए राजू श्रीवास्तव साल 1988 में मुंबई पहुंच गए. उस दौर में मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था. राजू को कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा.

एक दिन ऑटो चलाते-चलाते राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में बड़ा मोड़ आया. उन्हें एक कॉमेडी शो के लिए ब्रेक मिला. इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. राजू ने डीडी नेशनल के मशहूर शो 'टी टाइम मनोरंजन' से लेकर 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' तक अपनी खास पहचान बनाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Aug 2022,12:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT