Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘रामायण’ देख दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- याद आ गए पुराने दिन

‘रामायण’ देख दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- याद आ गए पुराने दिन

80 के दशक में रामानंद सागर की रामायण दूरदर्शन पर प्रसारित की जाती थी, लॉकडाउन में फिर से शुरू किया गया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
28 मार्च से दूरदर्शन पर रामायण प्रसारित की जा रही है
i
28 मार्च से दूरदर्शन पर रामायण प्रसारित की जा रही है
(फोटोः दूरदर्शन)

advertisement

80 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला चर्चित धारावाहिक रामायण एक बार फिर 33 साल बाद दूरदर्शन पर लौट आया है. पूरे देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन होने के बाद सरकार ने 28 मार्च से रामायाण धारावाहिक शुरू करने का फैसला किया है. वहीं, रामायण को देखकर दर्शकों ने अपने पुराने दिन याद किए हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

दिलचस्प बात यह है कि रामानंद सागर के रामायण ने उन दिनों की यादों को ताजा कर दी है.

जब 1987 और 1988 के बीच रविवार सुबह दूरदर्शन पर प्रसारित होता था, तो सड़कें सुनसान दिखाई देती थीं, क्योंकि लोग एक घंटे के लिए अपने टेलीविजन सेट से चिपके रहते थे. हालांकि आज इस धारावाहिक को बहुत अलग परिस्थितियों में प्रसारित किया जा रहा है.

रामायण को देखते हुए अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, पूरे परिवार के साथ रामायण और महाभारत देखना मुझे फिर से मेरे बचपन में वापस ले गया.ये बच्चों को भारतीय पौराणिक कथाओं को सिखाने का शानदार तरीका है.

कुछ लोगों ने याद दिलाया कि कैसे अभिनेता अशोक कुमार आइकनिक सीरियल के कथाकार के रूप में टीवी स्क्रीन पर वापस आ गए हैं और कुछ ने रामायण देखते हुए अपने परिवार की तस्वीरों को साझा किया है.

दूरदर्शन पर रामायण दिन में दो बार सुबह 9 बजे और रात 9 बजे प्रसारित होगा. दूसरी महाकाव्य श्रृंखला, महाभारत भी 28 मार्च दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे से दो स्लॉट में प्रसारित की जाएगी.

रामायण सीरियल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर दिखाया गया था. यह सीरियल बेहद लोकप्रिय हुआ था. सीरियल में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखालिया ने निभाया था. मशहूर फिल्म निर्देशक रामानंद सागर की सागर आर्ट्स ने इसे बनाया था. इसके बाद एक और धार्मिक-पौराणिक सीरियल महाभारत का 1988 में प्रसारण शुरू हुआ था. यह भी बेहद लोकप्रिय हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Mar 2020,02:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT