Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जायरा पर भड़कीं रवीना-अपनी पिछड़ी सोच खुद तक ही रखती तो अच्छा होता

जायरा पर भड़कीं रवीना-अपनी पिछड़ी सोच खुद तक ही रखती तो अच्छा होता

जायरा वसीम ने धर्म की राह पर चलने के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
जायरा पर फूटा रवीना का गुस्सा
i
जायरा पर फूटा रवीना का गुस्सा
(फोटो: इंस्टाग्राम) 

advertisement

18 साल की जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. रवीना ने ट्वीट कर लिखा है -‘’इससे कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ दो फिल्में करने वाले इंडस्ट्री का अहसान नहीं मान रहे, लेकिन अच्छा होता कि वो बाइज्जत यहां से निकलते और अपनी पिछड़ी सोच खुद तक ही रखते.’’

रवीना ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है - ‘’मैं अपनी इंडस्ट्री के साथ हूं और इससे प्यार करती हूं. ये सबको मौके देती है. आपको जाना है , ये आपकी इच्छा है. लेकिन कम से कम दूसरों के लिए इसे छोटा मत बताइए. इंडस्ट्री में सब मिलकर काम करते हैं और यहां जाति, धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता’’

रवीना ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने उनके इस फैसले पर अपनी राय दी है. फिल्म अभिनेत्री नगमा ने उनके इस फैसले पर उनकी तारीफ की है.

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के ऐलान के बाद उनकी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक’ के मेकर्स ने कहा है कि कि वो उनके फैसले के साथ हैं. शोनाली बोस के निर्देशन वाली इस फिल्म के निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स ने एक बयान में कहा कि जायरा फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान पूरी तरह पेशेवर रहीं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं.

15 साल की छोटी सी उम्र में आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ पहली फिल्म करने वाली नेशनल अवॉर्ड विनर जायरा के बॉलीवुड छोड़ने का फैसला काफी चौंकाने वाला है. फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाकर जायरा ने पहली ही फिल्म से अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया था.

ये भी पढ़ें- जायरा का बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान,कहा-अल्लाह के रास्ते से भटक गई थी

दंगल के बाद जायरा आमिर खान के साथ ही 'सीक्रे़ट सुपरस्टार' में नजर आईं, ये किरदार ‘दंगल’ से बिल्कुल जुदा था जहां पहली फिल्म में जायरा ने एक पहलवान का रोल निभाया था, वहीं दूसरी फिल्म में एक सिंगर के रोल में नजर आईं. जायरा के सितारे बुलंदी पर थे, लेकिन करियर के इस मोड़ पर इतना बड़ा फैसला लेकर जायरा ने सबको हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘ईमान’ के लिए बॉलीवुड छोड़ने वाली जायरा के पीछे पड़े थे कट्टरपंथी

जायरा ने 30 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा बयान जारी कर कहा कि उनकी फील्ड उनके ईमान और धर्म में आड़े आ रही थी. जायरा वसीम के इस फैसले के बाद जैसे सोशल मीडिया पर दंगल छिड़ गया है.

ये भी पढ़ें- जायरा ने अल्लाह के लिए छोड़ी फिल्में,तसलीमा बोलीं-ये मूर्खतापूर्ण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jul 2019,10:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT