ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ईमान’ के लिए बॉलीवुड छोड़ने वाली जायरा के पीछे पड़े थे कट्टरपंथी

जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार...सिर्फ दो फिल्मों से बेशुमार शोहरत हासिल करने वाली जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. 18 साल की इस एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. खुद जायरा फिल्म लाइन छोड़ने की वजह धर्म को बता रही हैं लेकिन ये भी सच है कि उन्हें कट्टरपंथियों ने कई बार निशाना बनाया. कभी उनके बालों पर बवाल मचा तो कभी उन्हें कश्मीर का रोल मॉडल बताने के खिलाफ बोला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो फिल्मों की ‘सुपरस्टार’ का सीक्रेट

15 साल की छोटी सी उम्र में आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ पहली फिल्म करने वाली नेशनल अवॉर्ड विनर जायरा के बॉलीवुड छोड़ने का फैसला काफी चौंकाने वाला है. फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाकर जायरा ने पहली ही फिल्म से अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया था. दंगल के बाद जायरा आमिर खान के साथ ही 'सीक्रे़ट सुपरस्टार' में नजर आईं, ये किरदार दंगल से बिल्कुल जुदा था जहां पहली फिल्म में जायरा ने एक पहलवान का रोल निभाया था, वहीं दूसरी फिल्म में एक सिंगर के रोल में नजर आईं. जायरा के सितारे बुलंदी पर थे, लेकिन करियर के इस मोड़ पर इतना बड़ा फैसला लेकर जायरा ने सबको हैरान कर दिया है.

बॉलीवुड के जिस रुपहले पर्दे पर छाने के लिए लोग सालों बिता देते हैं. जायरा ने महज 5 सालों में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जो लोगों को आसानी से नसीब नहीं होता. लेकिन ये सितारा पूरी तरह से चमकने से पहले ही धर्म के नाम पर अपने करियर अपने काम से दूर हो रहा है.  

जायरा ने रविवार सुबह पोस्ट कर ऐलान कर दिया कि वो अब बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं.

ये यात्रा थकाऊ रही है, लंबे समय से मैं अपनी रूह से लड़ती रही हूं. जिंदगी बहुत छोटी है, लेकिन अपने आप से लड़ते रहने के लिए बहुत लंबी भी है. इसलिए आज मैं अपने इस फैसले पर पहुंची और मैं अधिकारिक तौर पर इस क्षेत्र से अलग होने की घोषणा करती हूं.

श्रीनगर में हुआ का जायरा का जन्म

जायरा के माता-पिता श्रीनगर में ही रहते हैं, जायरा ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई श्रीनगर में ही की थी.जायरा ने हाई स्कूल में 92 परसेंट नंबर हासिल किए थे.

View this post on Instagram

Meow!🐱 #ThrowbackThursday

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

जायरा को ऐसे मिला दंगल का ऑफर

जायरा ने अपनी जिंदगी में पहली बार फिल्म 'शोले' देखी थी. फिल्मों से उन्हें कुछ खास लगाव नहीं था, लेकिन स्कूल के दिनों में जायरा ने एक प्ले में काम किया था. उस प्ले में जायरा ने ऐसा अभिनय किया कि उनको एक ऐड के लिए ऑफर आया. जायरा टाटा स्काई और माइक्रोसॉफ्ट का एक ऐड किया, जिसके बाद उन्हें दंगल के लिए ऑफर आया. दंगल में उनको लाजवाब एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड मिले. हालांकि पहली फिल्म को लेकर जायरा को विरोध का सामना करना पड़ा.

कट्टरपंथियों ने बार-बार बनाया निशाना

दंगल में जायरा के बाल छोटे थे, जिसको लेकर कुछ कट्टरपंथी संगठनों ने उनका विरोध भी किया यहां तक कि उनके घरवालों को भी लगातार धमकियां दी गईं. जायरा को बाल कटवाने के लिए गैर इस्लामिक कहा गया था.

ये भी पढ़ें- जायरा का बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान,कहा-अल्लाह के रास्ते से भटक गई थी

जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा
फिल्म दंगल में जायरा
(फिल्म: स्टिल)

रोल मॉडल बताने पर बवाल

जायरा उस वक्त भी चर्चा में आई थीं, जब 2017 में उन्होंन जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. महबूबा मुफ्ति ने जायरा को कश्मीरी रोल मॉडल कहा था. दोनों की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर शेयर हुई तब अलगाववादी संगठनों ने जायरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खुद जायरा ने ट्वीट करके लिखा था- कि मैं किसी के लिए रोल मॉडल नहीं हूं.

जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा
महबूबा मुफ्ति के साथ जायरा
(फोटो: ट्विटर)

फ्लाइट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था

जायरा उस वक्त भी चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने एक शख्स पर फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. जायरा ने उस शख्स का वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. बाद में एयरलाइंस ने माफी मांगी और पुलिस में शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

इस मौके पर भी कई लोगों ने जायरा को ही निशाना बनाया और उनपर आरोप लगाया कि वो अपने सेलेब होने का फायदा उठा रही हैं.

ये भी पढ़ें- दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, आरोपी हिरासत में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×