advertisement
बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया. दो दिनों में बॉलीवुड ने दो बड़े सितारों को खो दिया, पहले इरफान का इंतकाल, उस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि 30 अप्रैल की सुबह ऐसी खबर आई कि हर फिल्म प्रेमी को झटका लगा.
ऋषि कपूर की मौत की खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उनके करीबी दोस्त अमिताभ ने खुद इस मनहूस खबर की तस्दीक की तो कोई शक नहीं रहा कि सबके चहेते चिंटू भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.
किसी ने सोचा भी नहीं था कि वक्त का ऐसा सितम भी होगा, इरफान और ऋषि कोई आम कलाकार नहीं थे, दोनों हरदिल अजीज, अपनी दमदार अदाकारी के लिए सदियों तक याद किए जाएंगें.
इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर उनके फैंस सलामती की दुआएं मांग ही रहे थे, कि उनके इंतकाल की खबर ने सबका दिल तोड़कर रख दिया.
इरफान के इंतकाल की खबर सुनकर आम इंसान हो या बड़े-बड़े नेता अभिनेता, प्रधानमंत्री राष्ट्पति से लेकर करोड़ों लोग अपने चहेते अभिनेता के गम में डूब गए. उनके निधन के गम में लाखों लोग रात भर सो भी नहीं पाए थे, कि 30 अप्रैल की सुबह फिर एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों को झटका लगा. जब ऋषि के निधन की खबर आई.
‘बॉबी’ के रोमांटिक हीरो के किरदार से लेकर ‘मुल्क’ के मुराद तक, ऋषि ने जाने कितने दमदार किरदार निभाए, जिसे चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आज उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. पिछले 3 सालों से बीमार ऋषि पिछले साल ही अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे. लोग उनको पर्दे पर एक बार फिर देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके फैंस का ये सपना अधूरा ही रह गया.
किसी भी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार यूं दुनिया छोड़कर चले जाएंगें, अभी तक दर्शक उन्हें पर्दे पर और देखना चाहते थे, लेकिन दोनों कलाकारों का यू असमय दुनिया से जाना बहुत बड़ा गम है, जिसे सालों तक सिने प्रेमी भूल नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें- इरफान के लिए एक फैन का खत-’हमें दर्द देकर, तुम दर्द से छूट गए’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)