Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋषि और इरफान, दो दिन में बॉलीवुड के सितारे इस जहां से चले गए

ऋषि और इरफान, दो दिन में बॉलीवुड के सितारे इस जहां से चले गए

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:
दो सितारों का निधन
i
दो सितारों का निधन
(फोटो: क्विंट)

advertisement

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया. दो दिनों में बॉलीवुड ने दो बड़े सितारों को खो दिया, पहले इरफान का इंतकाल, उस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि 30 अप्रैल की सुबह ऐसी खबर आई कि हर फिल्म प्रेमी को झटका लगा.

ऋषि कपूर की मौत की खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उनके करीबी दोस्त अमिताभ ने खुद इस मनहूस खबर की तस्दीक की तो कोई शक नहीं रहा कि सबके चहेते चिंटू भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

किसी ने सोचा भी नहीं था कि वक्त का ऐसा सितम भी होगा, इरफान और ऋषि कोई आम कलाकार नहीं थे, दोनों हरदिल अजीज, अपनी दमदार अदाकारी के लिए सदियों तक याद किए जाएंगें.

इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर उनके फैंस सलामती की दुआएं मांग ही रहे थे, कि उनके इंतकाल की खबर ने सबका दिल तोड़कर रख दिया.

कुछ दिन पहले ही इरफान की एक फिल्म आई थी, ‘अंग्रेजी मीडियम’ लंबी बीमारी से उबरने के बाद इरफान इस फिल्म मेंं नजर आए थे, अपने किरदार में फिर वही इरफान की जिंदाजिली नजर आई, एक जवान बेटी के बाप के रोल में इरफान ने फिर कमाल किया, उनके फैंस उनको रुपहले पर्दे पर और देखना चाहते थे, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि इरफान अब फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे, 29 अप्रैल की दोपहर इरफान इस जहां को छोड़कर चले गए, 
अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान ने बेहतरीन काम किया है.(फोटो: ट्विटर)

इरफान के इंतकाल की खबर सुनकर आम इंसान हो या बड़े-बड़े नेता अभिनेता, प्रधानमंत्री राष्ट्पति से लेकर करोड़ों लोग अपने चहेते अभिनेता के गम में डूब गए. उनके निधन के गम में लाखों लोग रात भर सो भी नहीं पाए थे, कि 30 अप्रैल की सुबह फिर एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों को झटका लगा. जब ऋषि के निधन की खबर आई.

‘बॉबी’ के रोमांटिक हीरो के किरदार से लेकर ‘मुल्क’ के मुराद तक, ऋषि ने जाने कितने दमदार किरदार निभाए, जिसे चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आज उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. पिछले 3 सालों से बीमार ऋषि पिछले साल ही अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे. लोग उनको पर्दे पर एक बार फिर देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके फैंस का ये सपना अधूरा ही रह गया.

अपनी दूसरी पारी में ऋषि कपूर ने फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए(फोटो: Altered by Quint Hindi)

किसी भी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार यूं दुनिया छोड़कर चले जाएंगें, अभी तक दर्शक उन्हें पर्दे पर और देखना चाहते थे, लेकिन दोनों कलाकारों का यू असमय दुनिया से जाना बहुत बड़ा गम है, जिसे सालों तक सिने प्रेमी भूल नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें- इरफान के लिए एक फैन का खत-’हमें दर्द देकर, तुम दर्द से छूट गए’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Apr 2020,10:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT