advertisement
फिल्म आरआरआर (RRR) में ब्रिटिश गवर्नर स्कॉट बक्सटन का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेंसन (Ray Stevenson) अब इस दुनिया में नहीं रहें. 58 साल की उम्र में रविवार, 21 मई, 2023 को दुनिया को अलविदा कह गए. दरअसल, 22 मई को फिल्म RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इसकी जानकारी दी है.
RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने रे स्टीवेन्सन की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'टीम और हम सभी के लिए क्या चौंकाने वाली खबर है! रेस्ट इन पीस रे स्टीवेंसन. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे, सर स्कॉट.
साथ ही आरआरआर के निर्देशक एसएस राजमौली ने स्टीवेंसन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. राजामौली ने फिल्म आरआरआर के शूटिंग के दौरान की स्टीवेन्सन के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-
रे स्टीवेंसन ने फिल्म आरआरआर में विलेन ब्रिटिश गवर्नर का किरदार निभाया था. हालांकि इसके पहले रे फिल्म थॉर में भी नजर आए थे. जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया था. स्टीवेंसन फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी काफी एक्टिव थे.
बता दें कि रे स्टीवेंसन का पूरा नाम जॉर्ज रेमंड स्टीवेंसन था और उनका जन्म 25 मई, 1964 को नॉर्दन आयरलैंड के लिस्बर्न में हुआ था. वहीं 1998 में 'द थ्योरी ऑफ फ्लाइट' से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा किरदार था. हालांकि साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'किंग आर्थर' में पहली बार लीड रोल में नजर आए थे.
अगर रे स्टीवेंसन की फिल्मों की बात करें तो द आइरिशमैन, द आउटपोस्ट, पनिशरः वॉर जोन, थॉर, और एक्सीडेंट मैन जैसी फिल्मों में नजर आए थे. इसके अलावा सीरीज रोम, Love in the 21st Century, रेड कैप, सीटी सेंटरल, लाइफ लाइन आदि जैसे टेलीविजन शो में अहम किरदार निभाया था. यही नहीं, रे स्टीवनसन डेक्सटर, ब्लकैबर्ड और ब्लैक सेल्स जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)