advertisement
RRR रिलीज हो गई है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन से धूम मचा कर रख दी है. इसके वीएफएक्स तक की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी काफी सारी इंट्रेस्टिंग बातें सामने आ रही है.
इसके फैंस में इस फिल्म के नाम को लेकर भी काफी उत्सुकता है. इसके पोस्टर में इसका डिटेल अर्थ बताते हुए आरआरआर के तीनों शब्दों के साथ 'राइज, रॉर और रिवॉल्ट' (Rise Roar Revolt) लिखा है. वहीं तेलुगू वर्जन में ‘रौद्रम् रणम् रुधिरम्’ (Roudram Ranam Rudhiram) कहा गया है. लेकिन यह चर्चा सामने आई है कि पहले फिल्म के किसी और नाम पर गौर किया जा रहा था. पर राजामौली को किसी ने एडवाइज दी कि क्यों न दोनों स्टार रामचरण और रामाराव और खुद निर्देशक के नाम राजामौली के पहले अक्षरों R को साथ लेकर इसका टाइटल रख दिया जाए. खुद राजामौली ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब सोशल मीडिया पर इस नाम को सबके आगे रखा तो फैंस के साथ साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी यह काफी पसंद आया. इस सबको देखते हुए इस फिल्म का टाइटल फिर यही रख दिया गया.
कपिल शर्मा के शो पर राजामौली ने इस नाम के बारे में बताया था कि शुरू में राम चरण, रामा राव और राजामौली के पहले नाम के अक्षर फिल्म टाइटल के तौर पर भी नहीं लिए गए थे और इसे केवल प्रमोशनल हैशटैग #आरआरआर के तौर पर यूज किया गया था पर लोगों ने इसे ही न्यू फिल्म का टाइटल बताकर शेयर करना शुरू कर दिया. फिर बाद में यही इसका नाम पड़ गया.
इसकी कमाई के मामले में भी जबरदस्त रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. तमिलनाडू में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ की फर्स्ट डे ओपनिंग की है. इसके हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाते हुए पहले दिन ही 25 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है. ओवरसीज बिजनेस भी जोरदार रहा और 75 करोड़ से ऊपर जा पहुंचा. फिल्म ने लगभग 260 करोड़ का फर्स्ट डे कुल कलेक्शन कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)