Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRR के किस्से:आलिया की खूबसूरती से शर्माते थे, लाखों लड़कियों की धड़कन रामचरण

RRR के किस्से:आलिया की खूबसूरती से शर्माते थे, लाखों लड़कियों की धड़कन रामचरण

साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी है एस एस राजामौली की ये फिल्म

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>RRR के किस्से:आलिया की खूबसूरती से शर्माते थे, लाखों लड़कियों की धड़कन रामचरण</p></div>
i

RRR के किस्से:आलिया की खूबसूरती से शर्माते थे, लाखों लड़कियों की धड़कन रामचरण

(फोटो: ट्विटर/RRR Movie)

advertisement

RRR Movie: साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी एस एस राजामौली की मेगाबजट फिल्म ‘आरआरआर ’ ने परदे पर लगते ही बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नए सिरे से लिखने शुरू कर दिए हैं. इसकी तुलना उनकी पहले की फिल्मों ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ से हो रही है.

राजामौली के 21 साल के करियर की 12वीं फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर काफी इंट्रेस्टिंग कहानियां भी सामने आ रही हैं. ऐसे ही कई मजेदार किस्से आलिया भट्ट को लेकर सामने आ रहे हैं.

आलिया वैसे तो अपने को-स्टार के साथ मौज-मस्ती करते हुए फिल्में निपटाने के लिए जानी जाती हैं, पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान साउथ के सुपरस्टार रामचरण आलिया से थोड़ी दूरी बनाकर चल रहे थे और कम ही बात करते थे. इस बात को आलिया नोट करती रही और जब एक कंबाइंड प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी के इंटरव्यू चल रहे थे तो उस वक्त आलिया ने रामचरण के उनके प्रति शाय रवैए वाली बात सामने रखी.

अब कैमरे के सामने बात उठी तो रामचरण को भी अपने कम बोलने का राज जाहिर करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुझे आलिया के पास आने में और बात करने में शर्म आती थी, क्योंकि वह बहुत ही खूबसूरत हैं. रामचरण के इस क्यूट आंसर ने आलिया की शिकायत दूर कर दी.

राजामौली को था टेंशन, कहीं आलिया को परेशान न करें डबल आर

रामचरण का आलिया के प्रति शाय रवैया राजामौली के लिए भी अनापेक्षित था, क्योंकि वे जानते थे कि रामचरण और जूनियर एनटीआर तो काफी मस्ती मजा वाले इंसान हैं, और शूटिंग के दौरान वे मस्ती करके सबकी नाम में दम करे रहते थे.

राजामौली ने इस बारे में ट्रेलर लॉन्च के समय कहा था कि मैं तो इस बात को लेकर परेशान था कि आलिया के आने के बाद रामचरण और जूनियर एनटीआर को उनकी मस्ती रोकने के लिए कैसे मनाऊंगा. हालांकि आलिया सेट पर आते ही मस्ती वाले माहौल में खुद ही ढल गईं, इससे राजामौली की टेंशन काफी कम हो गई थी.

ऐसे मिली आलिया को भूमिका

आलिया भट्ट को आरआरआर में सीता की भूमिका कैसे मिली इसका खुलासा खुद आलिया ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने एक इंटरव्यू में किया था. आलिया ने कहा,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"मैं राजामौली के काम से पहले से ही काफी इम्प्रेस थी. मैं एक बार उनसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर मिली और मैंने उनसे कहा कि सर मैं आपकी किसी फिल्म में काम करना चाहती हूं. मैं आपकी फिल्म में आने के लिए कुछ भी करूंगी. मुझे जबरदस्त सरप्राइज करते हुए उन्होंने जबाव दिया कि मेरी आगामी फिल्म में सीता नाम की एक कैरेक्टर का बहुत महत्वपूर्ण हैं, और मुझे लगता है कि वह रोल आपकी शख्सियत से मेल खाता है. मैंने उनसे बात करने के बाद इस रोल के लिए एक साल तक तैयारी की. मेरे लिए इस तैयारी का सबसे डरावना हिस्सा तेलुगु में अपनी लाइनें कहना था. उनकी फिल्म में आना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा था.'

ऐसा तोड़ा लैंग्वेज बैरियर

आलिया भट्ट की इस फिल्म में लैंग्वेज की तैयारी को लेकर भी एक स्टोरी है जो आलिया ने शेयर की थी. उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म थी. इसके मूल वर्जन में उन्हें तेलुगु में अपनी लाइनें बोलनी थीं. इसमें राजामौली ने उनकी सेट पर बहुत मदद की. जब मेरी सीता की भूमिका के लिए बात हो गई तो मैं बहुत उत्साहित होने के साथ नर्वस भी थी. मैं भाषा के कारण अधिक नर्वस थी. मैंने दिल लगाकर लाइनें याद कींं.

मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं उस भाषा की पंक्तियों को उचित विराम के साथ अच्छी तरह से डिलीवर करूं जो मेरे लिए अनजानी थी. जब मैं सेट पर थी तो राजामौली सर ने मेरी मदद की हर तैयारी कर रखी थी, मुझे लैंग्वेज एक्सपर्ट, पॉज और स्पीड के बारे में सब बताते गए. मेरे डायलॉग्स का अर्थ समझाते गए. इसने मेरे काम केा बहुत आसान बना दिया. उम्मीद है कि भविष्य में मैं उनके साथ और भी फिल्मों में काम करूंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT