ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscar 2023:'RRR' के 'Naatu Naatu'- जूनि.NTR-रामचरण तेजा के बारे में जानें-सबकुछ

Naatu-Naatu Wins Oscar:भारत का पहला गाना है जिसे इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और अब ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने Naatu Naatu ने इतिहास रचते हुए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. ये भारत का पहला गाना है जिसे इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और अब गाने ने ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. निर्देशक राजामौली की फिल्म रिलीज ने पूरी दुनिया में डंका बजा दिया है, साथ ही फिल्म के किरदार लोगों के दिलों पर छा गए.

आखिर कौन हैं ये एक्टर जिनकी फिल्म ने इतिहास रच दिया है. वैसे हिंदी जगत के बहुत कम पाठक ही जूनियर एनटीआर और राम चरण के बारे में जानते हैं, तो चलिए जानते है इन दोनों के बारे में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव है. यही नाम साउथ सिनेमा के लीजेंड और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे दिवंगत एनटीआर सीनियर का भी था जो जूनियर एनटीआर के दादा थे. उनके पिता एनटी रामा राव के बेटे नंदमुरी हरिकृष्णा थे. मां का नाम लक्ष्मी नंदमुरी था. जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार तो हैंं ही मगर अब उनका क्रेज नॉर्थ इंडिया के सिने दर्शकों के सिर पर भी चढ़कर बोलता है. यही कारण है कि जूनियर एनटीआर की पहली पैन इंडिया फिल्म आरआरआर को लेकर हिंदी दर्शकों में काफी उत्साह है. फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर की जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जानें उनकी जिंदगी के दिलचस्प पहलू.

जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 में हैदराबाद, आंध्र-प्रदेश में हुआ था.

जूनियर एनटीआर ने साल 1996 में अपने तेलुगु अभिनय की शुरुआत एक बाल कलाकार रूप में रामायण से की थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. बड़े होने के बाद इन्होंने अपनी सबसे पहली तेलुगु फिल्म स्टूडेंट नं. 1 साइन की. इन्हें 2 बार सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

NTR को ऐसे मिला अपना पहला लीड रोल

रामायण में उनकी एक्टिंग देखने के बाद उनसे इंप्रेस होकर डायरेक्टर के राघवेंद्र ने एसएस राजामौली को अगली फिल्म स्टूडेंट नं 1 के लिए जूनियर एनटीआर के नाम का सुझाव दिया, इस फिल्म को बनने में काफी समय लग रहा था कि इस बीच एनटीआर ने रामोजी राव की फिल्म निन्नू चूड़ालानी से डेब्यू कर लिया. एनटीआर उस समय महज 17 साल के थे. बड़े होने के बाद जूनियर एनटीआर ने लगातार एक के बाद एक स्टूडेंट नं 1 (2001), आदी (2002) सिम्हाद्री (2003), टेंपर (2015) जैसी कई हिट फिल्में कीं.

'RRR' से पहले जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली के साथ 'स्टूडेंट नं 1', 'सिम्हाद्री' और 'यामाडोंगा' में काम कर चुके हैं.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जूनियर एनटीआर

साउथ फिल्मों के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर '440' करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक है. एनटीआर एक फिल्म के लिए करीब 25 से 30 करोड़ चार्ज करते हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए 1 से 1.5 करोड़ चार्ज करते हैं. उन्होंने 'RRR' के लिए दोगुने 45 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम चरण तेजा 

अब बात करते हैं 'RRR' फिल्म के दूसरे सुपरस्टार राम चरण तेजा (Ram Charan) की. राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 में चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था. ये अभिनेता चिरंजीवी और अभिनेत्री सुरेखा के बेटे हैं. साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण उनके चाचा हैं. इसके अलावा साउथ के जाने माने प्रोड्यू्सर नागा बाबू भी उनके चाचा हैं. साउथ के एक अन्य बड़े प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद राम चरण के मामा लगते हैं. अल्लू अरविंद के बेटे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हैं. इस रिश्ते से राम चरण और अल्लू अर्जुन कजिन ब्रदर्स होते हैं.

रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की.

राम चरण ने अपने करियर की शुरूआत तेलुगु फिल्म चिरूथा से की थी, इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर मिला था. 2009 में रिलीज हुई फिल्म मगधीरा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की, जिसके लिए इन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.

बॉलीवुड में रामचरण (Ram Charan) ने साल 2013 में रिलीज हुई जंजीर से डेब्यू किया, इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं थी. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इसके फ्लॉप होने के बाद वे किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए थे. 15 साल के फिल्मी करियर में रामचरण ने अभी तक 13 फिल्मों में काम किया हैं. इनमें से उनकी तीन फिल्में फ्लाॅप हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक

एक्टर रामचरण (Ram Charan) साउथ इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. रामचरण हैदराबाद में अपने 40 करोड़ रूपये के आलीशान बंगले में अपने परिवार के साथ रहते हैं. रामचरण ने यह बंगला 2019 में खरीदा था, इसके अलावा रामचरण ने 2012 में मुंबई में भी एक आलीशान घर खरीदा था. इसकी कीमत 30 करोड़ रूपये के करीब है.

एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं

एक्टर रामचरण (Ram Charan) हैदराबाद बेस्ड TruJet Airlines के मालिक भी हैं. इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है. इसके अलावा उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है.

1350 करोड़ रूपये कुल नेटवर्थ

राम चरण (Ram Charan) साउथ के केवल जाने-माने एक्टर ही नहीं बल्कि सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम आता है. रामचरण एक फिल्म के लिए करीब 20 से 30 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. 'RRR' के लिए उन्होंने 45 करोड़ रूपये लिए हैं. इसके अलावा वो एंडोर्समेंट और फिल्म प्रोडक्शन से भी करोड़ों की कमाई करते हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 1350 करोड़ रुपये के करीब है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×