Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Salman Khan Birthday: 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म के 20 मशहूर डायलॉग

Salman Khan Birthday: 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म के 20 मशहूर डायलॉग

Salman Khan Birthday: सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

अंशुल जैन
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फिल्म सुल्तान का पहला पोस्टर. </p></div>
i

फिल्म सुल्तान का पहला पोस्टर.

(फोटो: Salman Khan)

advertisement

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता हैं. आज के दिन उनके घर गैलेक्सी के बाहर हजारों फैंस की भीड़ जमा होती है. सलमान की हर फिल्म में उनके डायलॉग एक महत्वपूर्ण कढ़ी की भूमिका निभाते हैं, ऐसे में सुपरस्टार के जन्मदिन पर हमने उनके 20 मशहूर डायलॉग्स की एक लिस्ट बनाई है, जो आज भी फैंस और उनकी फिल्म के दर्शकों को याद रहते हैं.

Salman Khan Birthday: भाईजान के टॉप डायलॉग्स

  • हम तुममे इतने छेद करेंगे की कंफ्यूज हो जाओगे सांस कहाँ से लें और पादें कहाँ से

  • स्वागत नहीं करोगे हमारा ?

  • एक बार जो मैंने कमिटमेंट करदी तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.

  • मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूँ, समझ में नहीं.

  • आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे – टू मच फन.

  • मुझपे एक एहसान करना, मुझपे कोई एहसान मत करना.

  • ज़िन्दगी में तीन चीज़ें कभी अंडरएस्टिमेट मत करना – आई, मी और माइसेल्फ.

  • असली पहलवान की पहचान अखाड़े में नहीं ज़िन्दगी में होवे है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता.

  • मैं मौत को तकिया और कफ़न को चादर बनाकर ओढ़ता हूँ.

  • दोस्तों न कोई साथी है न कोई मंज़िल, फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से, शायद जिसकी तलाश है वही साथी है वही मंज़िल है.

  • दोस्ती का एक असूल है मैडम नो सॉरी, नो थैंक यू.

  • हम यहां के रॉबिनहुड पांडे है, रॉबिनहुड पांडे... स्वागत नहीं करोगे आप हमारा?

  • आम आदमी सोता हुआ शेर है, उंगली मत कर, जाग गया तो चीर फाड़ देगा.

  • कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ.

  • शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2022,07:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT