advertisement
शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में ड्रग के कनेक्शन की चर्चा शुरू हो गई है, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का कैरियर भी शुरू होने से पहले ही दांव पर लग गया है. आर्यन इन दिनों अपने पिता की फिल्म 'पठान' में मदद कर रहे थे.
एनिमेटेड मूवी 'हम हैं लाजवाब' के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग चाइल्ड वॉयस आर्टिस्ट का अवॉर्ड पाने वाले आर्यन का भविष्य क्या होगा? इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. क्योंकि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (SSR) सुसाइड मामले में जिस तरह से NCB ने पहले वॉट्सएप से ड्रग्स एंगल का सुराग मिलने का दावा किया और फिर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल और रकुल प्रीत सिंह सहित बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस की परेड कराई. उसका आखिर परिणाम क्या आया? यह कोई नहीं जानता.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 90 के दशक के मशूहर स्टार फरदीन खान को मई 2001 में जुहू इलाके से कोकीन खरीदते हुए गिरफ्तार किया था. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सबस्टेंसेंज (NDPS) कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जी.ए. सानप ने करीब दस साल बाद फरदीन को सशर्त बरी कर दिया है. लेकिन बॉलीवुड के इस हीरो ने तब तक बहुत कुछ गंवा दिया, जो शायद उसे ऐसे मामले में न फंसने पर मिल सकता था. हालांकि वे अब संजय गुप्ता की अपकमिंग मूवी 'विस्फोट' से कमबैक करने जा रहे हैं. मगर ऐसा नहीं है कि सिर्फ फरदीन खान को ही नशे की लत या फिर एनसीबी के रडार पर आने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने पर NCB के हवाले से एक वॉट्सएप चैट भी लीक होकर वायरल हुआ था. जिसमें हैश और वीड जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल पाया गया था. जिसका मतलब हशीश और गांजा के रूप में निकाला गया था. इस मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी NCB ने घंटों पूछताछ की थी. पर आगे क्या हुआ? एनसीबी ने कभी अधिकृत रूप से नहीं बताया.
इसी तरह की घटना एक्टर अरमान कोहली के साथ भी हुई थी. इसी साल अगस्त महीने में NCB ने उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में जब्त कोकीन साउथ अमेरिकन ओरिजिन की होने का दावा NCB की ओर से किया गया था. इसके आधार पर सेलिब्रिटी अरमान कोहली ड्रग्स कांड के तार विदेश से जुड़े होने की जानकारी मीडिया को दी गई थी. पर आगे NCB की जांच में किस विदेशी पेडलर को गिरफ्तार किया गया इसकी कोई भी जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है.
बॉलीवुड के खलनायक से मुन्नाभाई बन अपनी इमेज का मेकओवर करने वाले अभिनेता संजय दत्त ड्रग्स के लती होने की वजह से 1982 में गिरफ्तार किए गए थे. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में नौ सालों से नशेड़ी रहने की बात कबूली. वे जेल में भी रहे थे. वहीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ड्रग्स केस का भी अंजाम क्या हुआ? किसी को कुछ पता नहीं है.
बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज के नामों से जुड़े ड्रग्स केस मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन ऐसे मामलों की जांच करने वाली एजेंसी संबंधित मामलों के आखिरी अंजाम की जानकारी कभी भी नहीं देती हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में NCB ने जिन मामलों की जांच की है, उसका फाइनल परिणाम क्या रहा? यह पब्लिक डोमेन में नहीं होने की वजह से उसकी क्रेडेबिलिटी पर सवाल खड़ा हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)