Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ड्रग्स में आर्यन खान गिरफ्तार, लेकिन बड़ी मछलियां कहां हैं? 5 सवाल

ड्रग्स में आर्यन खान गिरफ्तार, लेकिन बड़ी मछलियां कहां हैं? 5 सवाल

मुंबई के क्रूज पर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कैसे पहुंचा. क्या इस सप्लाई चेन में शामिल लोगों पर NCB ने नकेल कसी है?

ऋत्विक भालेकर
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>ड्रग्स में आर्यन गिरफ्तार, लेकिन बड़ी मछलियां कहां हैं? </strong></p></div>
i

ड्रग्स में आर्यन गिरफ्तार, लेकिन बड़ी मछलियां कहां हैं?

(फोटो: क्विंट हिंदी/कनिष्क दांगी)

advertisement

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

मुंबई (Mumbai) के समंदर में आलीशान लग्जरी क्रूज पार्टी (Cruise Rave Party) से ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. मुंबई नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई में Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत आठ हाई प्रोफाइल लोग गिरफ्तार हुए. इस मामले में एनसीबी का दावा है कि पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं.

आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में सभी को पेश किया गया. जिसके बाद NCB ने उनकी कस्टडी ले ली है. बताया जा रहा है कि बहुत बड़े ड्रग्स नेक्सस से इस मामले के तार जुड़ सकते हैं.

NCB की तरफ से जारी की गई इस जानकारी को लेकर ये सब मीडिया में छाया हुआ है, लेकिन इस हल्ले में कुछ अहम सवाल दब न जाएं, इसिलए उन्हें पूछना भी जरूरी है?

1) आरोपियों तक ड्रग्स किसने पहुंचाया?

आर्यन खान समेत गिरफ्तार आठ लोगों के पास कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स बरामद होने के जानकारी NCB ने दी है. मुंबई के ऑफ शोर पर पार्टी करने निकली इस क्रूज पर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कैसे पहुंचे. बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल आरोपी पर्स हैंडल, सैनिटरी नैपकिन्स और इनर वेयर की सिलाई में छुपाकर ड्रग्स को क्रूज तक लाए थे. लेकिन इन हाई प्रोफाइल एंड यूजर्स तक ड्रग्स पहुंचाया किसने? क्या इस सप्लाई चेन में शामिल लोगों पर NCB ने नकेल कसी है?

2) ड्रग्स रैकेट की बड़ी मछली कब पकड़ी जाएंगी?

NCB का कहना है कि उसके अफसरों ने 15 दिन पहले मिले एक टिप ऑफ के आधार पर इस पूरे इंटेलिजेंस ऑपरेशन को अंजाम दिया. लेकिन हाथ लगे सिर्फ 8 लोग जो पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन कर रहे थे. वो बड़े लोग कौन हैं जो समाज को जहर बेच रहे हैं. लेकिन जिनके क्लाइंट्स इतने हाई प्रोफाइल लोग हों, उनका नेक्सेस कितना बड़ा होगा? इसमे DRI, कस्टम्स, पुलिस, एक्साइज जैसी महकमे के अधिकारी भी कटघरे में खड़े हो जाते हैं. क्योंकि इन सभी के साठगांठ के बगैर इतने धड़ल्ले से ड्रग्स मुहैया नहीं किया जा सकता. इसलिए सवाल खड़ा होता है कि NCB सिर्फ सुर्खियां पकड़ेगी या फिर बड़ी मछलियों को भी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3) ड्रग्स रेड के बाद भी कैसे होती रही पार्टी ?

आश्चर्य की बात है कि इस लग्जरी क्रूज पर आलीशान पार्टी का आयोजन करने वाली इवेंट कंपनी पर अब तक ना कोई कार्रवाई हुई है और ना कोई पूछताछ. जिस क्रूज पर NCB ने रेड कर ड्रग्स बरामद किया उस क्रूज पर कार्रवाई के बाद भी पार्टी जारी रखने की इजाजत कैसे मिली? क्या वाकई में NCB के अधिकारियो को पता था कि क्रूज पर मौजूद हजारों लोगों में सिर्फ आठ ही लोग ड्रग्स सेवन कर रहे थे? क्या इस कार्रवाई के दौरान बाकी लोगों की भी जांच हुई ? दरअसल, जिस पार्टी में ये कार्रवाई हुई उन्हीं के आयोजकों ने आर्यन खान को स्पेशल इनवाइटी के तौर पर आमंत्रित किया था. फिर क्या इन आयोजकों को 'बेनिफिट ऑफ डाउट' देना सही है? हालांकि सूत्रों की मानें तो NCB ने शिपिंग और इवेंट ऑर्गनाइजर्स को स्टेटमेंट के लिए तलब किया है.

4) कितनी मात्रा में मिले ड्रग्स और धाराएं कौन सी लगाई?

एन्टी नारकोटिक्स सेल के एक रिटार्यड अधिकारी सुहास गोखले का कहना है कि NCB की ये कार्रवाई इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमे शाहरुख के बेटे आर्यन का नाम सामने आया है. इसलिए नहीं क्योंकि बड़े मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. अरेस्ट मेमो के मुताबिक इस कार्रवाई में 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रूपये बरामद हुए हैं. ये किसी स्टेट एन्टी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई से भी कम मात्रा है. दरअसल, NCB इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग के लेवल की कार्रवाई करनेवाली संस्था है. इस मामले में लगे आरोपों में NDPS एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद शामिल है. इन् धाराओं में ड्रग्स की कमर्शियल मात्रा शामिल है और इसके तहत दस साल की सजा हो सकती है. हालांकि इसे बीस साल तक बढ़ाया भी जा सकता है.

5) क्या क्रूज़ पार्टी का आयोजन कोविड नियमों का उल्लंघन नही ?

महाराष्ट्र में आज भी कोविड पाबंदियां हटाने पर सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है. स्कूल, मॉल, मल्टीप्लेक्सेस, मंदिरों को खोलने पर भी सावधानता बरती जा रही है. ऐसे में 1800 से 2000 लोगों की क्षमता रखनेवाली पैसेंजर क्रूज़ पर पार्टी के आयोजन को इजाजत कैसे मिली? साथ ही क्या क्रूज़ पर और नियमों का पालन हो रहा है? इसका मुआयना करने के लिए प्रशासन के अधिकारी क्रूज़ ओर मौजूद थे. यहां कोविड वैक्सीन और यूनिवर्सल पास के बगैर लोगो को लोकल ट्रेनों में सफर करने की इजाजत नहीं मिल पा रही. जिस वजह से श्रमिक वर्ग परेशान है. ऐसे में हजारों की मौजूदगी में क्रूज़ पर कैसे पार्टी हो रही है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Oct 2021,07:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT