advertisement
वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
प्रोड्यूसर: दीपशिखा यादव
बिहार के सनोज राज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-11 के पहले करोड़पति बन गए हैं. सनोज इस सीजन के पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया. शो से 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद सनोज का कहना है कि ये पूरा पैसा उनके पिता का है और अब वो ही ये बताएंगे कि इस 1 करोड़ का क्या करना है.
25 साल के सनोज ने जिस सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ जीते, वो सवाल था- "इंडिया के किस चीफ जस्टिस के पिता कभी एक राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे?" सनोज का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं और इसकी तैयारी करते समय उन्हें सारे सब्जेक्ट्स की नॉलेज होना जरूरी है.
सनोज के पिता किसान हैं और आज भी खेती करते हैं. उन्होंने सनोज और अपने छोटे बेटे को पढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की है. सनोज फिलहाल UPSC की तैयारी करने में व्यस्त हैं और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर सलेक्ट हो चुके है.
सनोज राज से अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था जिसको लेकर अमिताभ को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. सनोज की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अब तो आप करोड़पति बन गए हैं और अब आपके पास महादेवियां आएंगी और कहेंगी कि करोड़पति जी क्या मैं आपकी करोड़पत्नि बन सकती हूं? इसको लेकर ट्विटर पर काफी लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया. इस बारे में जब सनोज से उनका रिएक्शन पूछा गया, तो सनोज ने कहा, "ये तो उन्होंने मजाक किया है. हम इतना सीरियसली लेंगे तो ह्यूमर खत्म हो जाएगा. मजाक में ये सब चलता है. एक-एक कमेंट को आप ढूंढेंगे तो ये तो बाल की खाल निकालना हुआ."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)