KBC: 1500 रुपये महीने कमाने वाली बबीता बन गई करोड़पति

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सनोज राज के करोड़पति बनने के बाद अब एक और महिला करोड़पति बनने वाली है

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
Babita Tade is 2nd Crorepati of KBC 11कौन बनेगा करोड़पति की दूसरी करोड़पति
i
Babita Tade is 2nd Crorepati of KBC 11कौन बनेगा करोड़पति की दूसरी करोड़पति
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कौन बनेगा करोड़पति में सनोज राज के करोड़पति बनने के बाद अब एक और महिला करोड़पति बनने वाली है. इस महिला का नाम है बबीता.

ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन चैनल की तरफ से प्रोमो जारी कर दिया गया है. बच्चों के लिए खिचड़ी बनाकर महीने के 1500 कमानेवाली बबीता ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं.

अम्रावती की बबीता से जब शो पर अमिताभ ने पूछा कि वो कितना कमाती हैं, तो उन्होंने बताया कि वो महीने के 1500 रुपये कमाती है. इस शो में पैसे जीतकर वो दुनिया को दिखाना चाहती हैं कि खिचड़ी बनाने वाली भी अपना सपना पूरा कर सकती है. 

बिहार के सनोज राज ने भी जीता 1 करोड़

पिछले हफ्ते बिहार के सनोज राज ने 15 सही सवालों के जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे. सनोज राज बिहार के जहानाबाद के रहनेवाले हैं. जब सनोज से एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था, तो 25 साल के सनोज ने जवाब जानते हुए भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. ये उनका आखिरी लाइफलाइन था.

अमिताभ ने सनोज राज से सवाल पूछा था कि भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? सनोज ने सही जवाब जस्टिस रंजन गोगोई दिया. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने अपने आखिरी लाइफलाइन 'आस्क दि एक्सपर्ट' का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उन्होंने 1 करोड़ जीत लिया.

ये भी पढ़ें- ’ड्रीम गर्ल’ Review: सिर्फ आयुष्मान खुराना के कंधे पर टिकी फिल्म

सनोज जैकपॉट प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके- ये सवाल था-’ऑस्ट्रेलियन दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की गेंद पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100 शतक पूरा किया था?

बबीता की जीत के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में दो करोड़पति बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- जे डब्लू मैरियट होटल को केलों पर जीएसटी लगाने पर मिला नोटिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Sep 2019,11:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT