Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Satyaprem Ki Katha' अब OTT पर आई, कियारा बोलीं- यह फिल्‍म मेरे दिल के बहुत करीब

'Satyaprem Ki Katha' अब OTT पर आई, कियारा बोलीं- यह फिल्‍म मेरे दिल के बहुत करीब

'सत्यप्रेम की कथा' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Satyaprem Ki Katha on Prime</p></div>
i

Satyaprem Ki Katha on Prime

फोटो- Twitter(X)

advertisement

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और अभिनेत्री कियारा की फिल्‍म 'सत्यप्रेम की कथा' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी पर आ गई है. फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर हो रहा है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्‍म में अपने किरदार पर खुलकर बात की.

कार्तिक ने कहा,"सत्यप्रेम आज तक मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है और यह मेरे दिल के बहुत करीब है. सत्तू को पर्दे पर जीवंत करने का सफर एक अविश्वसनीय और समृद्ध अनुभव रहा है. यह एक अनोखी भूमिका थी,जो सरल और ईमानदार हाेने के साथ प्यार में पागल है."

उन्‍होंने कहा,"मुझे इस भावनात्मक रूप से भरे किरदार को निभाने में बहुत मजा आया और मैं फिल्म के पीछे की एक बेहतरीन टीम का हमेशा आभारी हूं."

कियारा ने कहा, "सत्यप्रेम की कथा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है. कथा की जटिलताओं और कमजोरियों को अपनाना और चित्रित करना काफी चुनौतीपूर्ण था, फिर भी यह एक अच्‍छा अनुभव था. मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिली है वो मेरी कल्पना से कहीं अधिक है."

उन्होंने आगे कहा, "पूरी फिल्म टीम के साथ सहयोग करना बिल्कुल अद्भुत था. मैं अपने निर्देशक समीर विदवान्स की आभारी हूं, जिन्होंने कथा के रूप में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पेश किया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म प्यार की तलाश में सत्यप्रेम (कार्तिक) की कहानी है, जिसे अंततः कथा (कियारा) से प्यार हो जाता है. हंसी-मजाक, दोस्ती और आख़िरकार शादी से उनकी यात्रा एक चुनौतियों के रास्ते पर पहुंचती है जब सत्यप्रेम को एक बड़े "सच्चाई" का सामना करना पड़ता है, जो उनके बंधन का परीक्षण करता है.

निर्देशक समीर विदवान्स ने कहा, "सत्यप्रेम की कथा में हम मनोरंजन के साथ एक अनिवार्य विषय को सामने लाना चाहते थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT