advertisement
कोरोना की वजह से लगे लॉगडाउन का असर दूसरे इंडस्ट्री की तरह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा. करीब ढाई महीनों के लॉकडाउन के बाद जब शूटिंग शुरू भी हुई तो 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों को सेट पर जाने से महाराष्ट्र सरकार ने रोक लगा दी. सरकार के इस फैसले से उन सभी कलाकारों में काफी नाराजगी है. टीवी के कई बुजुर्ग कलाकारों ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है.
सीनियर एक्टर्स एस फैसले से काफी दुखी हैं और वो सेट पर लौटना चाहते हैं. सुहासिनी. राजेंद्र गुप्ता और प्रमोद पांडेय जैसे कलाकारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.
वहीं सीनियर एक्टर प्रमोद पांडेय कहते हैं-
वहीं राजेंद्र गुप्ता कहते हैं-
इन कलाकारों की यहीं मांग है कि इनकों काम करने की इजाजत दी जाए, जिसके ये अपना घरा चला सके.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर क्यों ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट कर रही महिलाएं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)