ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम पर क्यों ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट कर रही महिलाएं?

शिल्पा शेट्टी, कल्कि केकलां, सारा अली खान ने चैलेंज में लिया हिस्सा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंस्टाग्राम पर कई महिलाएं अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर रही हैं. ये महिलाएं #ChallengeAccepted हैशटैग के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर रही हैं. क्या है ये चैलेंज और कहां से शुरू हुआ? और सिर्फ महिलाएं ही क्यों इस हैशटैग के साथ फोटो पोस्ट कर रही हैं, जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम प्रवक्ता के मुताबिक, #ChallengeAccepted और #WomenSupportingWomen हैशटैग 'प्यार बांटने, मजबूती को सेलिब्रेट करने और महिलाओं को ये बताने के लिए है कि एक-दूसरे को सपोर्ट करना कितना अहम है.' भारत में ये 'चैलेंज' 28 जुलाई से ट्रेंड होना शुरू हुआ है.

इस चैलेंज में सेलिब्रिटी, दोस्त एक-दूसरे को सेल्फी पोस्ट करने के लिए ‘चैलेंज’ करते हैं. इसकी ज्यादा से ज्यादा पहुंच के लिए दोनों हैशटैग्स के साथ इसे पोस्ट किया जा रहा है.

इस खबर को लिखे जाने तक, इंस्टाग्राम पर करीब 32 लाख पोस्ट में #ChallengeAccepted हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था. इंस्टाग्राम का कहना है कि इस हैशटैग से शुरुआती पोस्ट करीब एक हफ्ते पहले का ट्रेस हुआ है, जो ब्राजील की जर्नलिस्ट Ana Paula Padrão ने किया था.

ट्विटर पर महिलाओं ने उठाए सवाल

ट्विटर पर महिलाओं ने सवाल उठाया है कि इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना 'चैलेंज' कैसे है. वहीं, कुछ का कहना है कि क्या महिलाओं के काम की तारीफ करते हुए फोटो पोस्ट करना बेहतर नहीं होता? कुछ ने ये भी सवाल उठाया कि क्या ये 'चैलेंज' किसी पुरुष ने शुरू किया है?

और ये भी सवाल उठाया गया कि ये चैलेंज फेमिनिज्म की कैसे मदद कर रहा है?

चैलेंज में शामिल हुईं बॉलीवुड की फीमेल एक्टर्स

इंस्टाग्राम पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने भी अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.

View this post on Instagram

#ChallengeAccepted: We’re living in times where we now realise the importance of lifting each other up instead of pulling someone down. We are gradually acknowledging the truth that tomorrow isn’t guaranteed to any of us. So, all we have is ‘today’... and we have each other. Let’s join forces together and make each day better for everyone around us. Support our women tribe through the worst times, lend a helping hand (if possible) when you see another woman juggling too many things, and appreciate the efforts one has put in even if they didn’t succeed. We’re all in this together. “Uplift, don’t belittle”❤️💪🏼🤗🧿 ~ Thank you, @kanikasanger, for making me a part of this wonderful tribe that personifies #strength. . . . . . #WomenInspiringWomen #WomenEmpowerment

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा शेट्टी, कल्कि केकलां, सारा अली खान ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए दूसरी महिलाओं को चैलेंज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×