advertisement
IPL ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और डंकी (Dunki) फिल्म को लेकर 'आस्क एसआरके' (#AskSRK) में एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब स्टार्क को खरीदने वाली टीम केकेआर के मालिक और डंकी फिल्म के निर्माता (गौरी खान) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दिया है.
19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल के मिनि ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क सबसे ज्यादा दाम में बिके हैं. उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. खरीदने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसके मालिक शाहरुख खान हैं. इसके अलावा फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रीलीज हो रही है जिसके निर्माता भी शाहरुख खान हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #AskSRK के दौरान एक यूजर ने पूछा कि, "डंकी फिल्म की पहले दिन के कलेक्शन और मिचेल स्टार्क के ऑक्शन प्राइस में अंतर होगा?"
इस पर शाहरुख खान ने जवाब में लिखा कि, ये सवाल ही क्यों हैं भाई. "डंकी में आएगा (पैसा), वहां (आईपीएल - स्टार्क को खरीदने में) तो गया (पैसा) है बस!! हा हा."
बॉक्स ऑफिस पर पठान और जवान की कामयाबी के बाद डंकी पूरी तरह से तैयार है. राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी चार दोस्तों की कहानी है जिन्हें इंग्लैंड जाना होता है लेकिन नहीं उनके पास टिकट है और ना ही वीजा, वे रेगिस्तान और समुद्र के रास्ते वहां पहुंचने की कोशिश करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी पहले दिन 4000 से 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. शाहरुख की इस फिल्म के लिए एडवांस में 4 लाख से ज्यादा टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से डंकी का ग्रॉस एडवांस बुकिंग कलेक्शन 12 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)