advertisement
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में साउथ इंडियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने एक कंपनी के खाते में मौजूद 28 करोड़ रुपए को अपनी पत्नी और मां के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. जब तक ये मामला सामने आया, तब तक असिस्टेंट मैनेजर परिवार सहित लापता हो गया. आशंका जाहिर की जा रही है कि वो विदेश भाग चुका है. बैंक के अधिकारियों ने असिस्टेंट मैनेजर राहुल शर्मा व उसके परिवार के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया है.
साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के DGM रैनजीत आर नायक की तरफ से नोएडा के थाना सेक्टर-24 में 18 दिसंबर को असिस्टेंट मैनेजर राहुल शर्मा, उनकी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा सहित अन्य के खिलाफ IPC सेक्शन-420, 409, 468 और 471 में FIR कराई गई है.
DGM रैनजीत आर नायक के अनुसार,नोएडा के सेक्टर-48 में एसोसिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन नामक कंपनी है. इस कंपनी का अकाउंट सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित साउथ इंडियन बैंक में खुला हुआ है. कंपनी के खाते में वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत पर 3, 4 और 6 दिसंबर को ईमेल के जरिये प्राप्त हुई. इसकी विजिलेंस जांच बैंक स्तर पर कराई गई.
विजिलेंस जांच में पता चला कि सहायक बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने कंपनी के खाते में मौजूद 28 करोड़ 7 लाख रुपए अपनी पत्नी, मां सहित अन्य कुछ बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं. करीब 20 बार में ये पूरी रकम ट्रांसफर की गई, ताकि किसी को शक न हो.
FIR में उन सभी खातों की डिटेल्स दी गई है, जिनमें पैसा ट्रांसफर हुआ है. इन सभी खातों को फ्रीज करने की बात कही गई है, ताकि आगे से कोई लेनदेन न हो.
DGM ने पुलिस से मांग की है कि राहुल व उनके परिवार का लुक आउट सर्कुलर जारी किया जाए. नोएडा पुलिस के ACP अरविंद कुमार ने बताया, पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)