Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिद्धार्थ डे को बिग बॉस के घर से क्यों होना पड़ा बेघर?

सिद्धार्थ डे को बिग बॉस के घर से क्यों होना पड़ा बेघर?

फिनाले से पहले सिद्धार्थ डे हो चुके हैं बिग बॉस के घर से बेघर

दीपशिखा
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो सोर्स: Voot.com)
i
null
(फोटो सोर्स: Voot.com)

advertisement

प्रोड्यूसर: दीपशिखा यादव

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

पिछले हफ्ते बिग बॉस में कोई एविक्शन नहीं हुआ लेकिन मंगलवार की रात को एक सरप्राइज एविक्शन हुआ और वो था सिद्धार्थ डे का. सिद्धार्थ डे को बिग बॉस के घर से बेघर क्यों होना पड़ा? इसकी मुझे 3 खास वजह लगतीं हैं जो मैं आपके साथ शेयर करूंगी.

1) लड़कियों से बात करने में बेअदब

सबसे पहली और बड़ी वजह तो यही है कि उनको लड़कियों से बात करने की तमीज नहीं है. एक लेखक हो कर कैसे शब्द यूज करने हैं, कैसे सेंटेंस यूज करने हैं, इसकी उन्हें तमीज ही नहीं है. सबसे पहले तो एक बार जब रश्मि और देवोलीना बेडरूम में बैठ कर बात कर रहे थे, तब सिद्धार्थ डे ने कुछ कह दिया था. उसके बाद आरती सिंह से उन्होंने कुछ कह दिया था किसी टास्क में. उसके बाद फिर शहनाज. शुरू से ये होता रहा है सिद्धार्थ डे के साथ. उन्हें बात करने की बिल्कुल तमीज ही नहीं है. मतलब वो कुछ ऐसे शब्द या सेंटेंस यूज कर देंगे और फिर बोलेंगे कि "मुझसे वो गलत शब्द निकल गया, गलत सेंटेंस निकल गया, लेकिन मुझे वो नहीं बोलना चाहिए था, सॉरी!... हां, तो मैंने बोल दिया ना सॉरी, मैंने उसको उसके लिए सॉरी भी बोला.” मतलब 'गलती' से जो शब्द वो अपने लिए यूज करते हैं. जो 'गलती' से उनके मुंह से निकल जाता है और फिर उसके बाद वो चिल्ला-चिल्ला कर अपने आपको डिफेंड भी करते हैं कि “हां, वो गलती से शब्द निकल गया मेरे मुंह से, नहीं निकलना चाहिए था, सॉरी! उसे मैंने तुरंत सॉरी भी बोला!"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2) खुद का कोई स्टैंड नहीं था

दूसरी वजह जो मुझे लगती है सिद्धार्थ डे को कमजोर कंटेस्टेंट बनाने वाली वो ये कि सिद्धार्थ डे का खुद का कोई स्टैंड नहीं था. मतलब जब भी कभी घर में स्टैंड लेने की बात आती थी, अपना नजरिया रखने की बात आती थी, सिद्धार्थ डे बहुत ही कमजोर लगते थे तब क्योंकि उनका अपना कोई नजरिया नहीं होता था. कोई स्टैंड नहीं लेते थे वो, बिना मतलब की लड़ाई करते थे. जहां पर लड़ने की जरूरत नहीं थी, वहां पर भी लड़ाई करते थे और लड़ाई करना ही सिर्फ स्टैंड लेना नहीं होता है!

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में खेसारी लाल की एंट्री, सलमान ने किया स्वागत

3) घर में किसी से कनेक्शन नहीं था

तीसरी बात जो मुझे लगती है वो ये कि सिद्धार्थ डे का घर में किसी से कनेक्शन नहीं था . शेफाली बग्गा सिर्फ नाम के लिए कनेक्शन थीं. मैं बताती हूं कैसे!! सबसे पहले तो जब सिद्धार्थ डे घर में आए, उन्होंने शहनाज गिल के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की, कनेक्शन बनाने की कोशिश की, लेकिन वहां उनकी दाल गली नहीं. उसके बाद उन्होंने शेफाली बग्गा को पटाने की कोशिश की. सिद्धार्थ का अभी तक बिग बॉस में जो सफर रहा है, वो शेफाली बग्गा के सहारे ही तय कर पाए हैं, क्योंकि शेफाली बग्गा उनको बचाती थीं और शेफाली भी उनके साथ सिर्फ इसलिए थीं क्योंकि वो उनको हर नॉमिनेशन में बचाते थे. तो ये सिर्फ वहां तक की दोस्ती थी, इससे ज्यादा नहीं क्योंकि देखने में शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ डे में कोई बॉन्डिंग नजर नहीं आती थी. एक-दूसरे को बचाना ही बॉन्डिंग नहीं होती है!

सिद्धार्थ डे के एविक्शन के अलावा और भी लोग घर से बेघर होंगे और साथ ही घर में नए लोग एंट्री लेंगे. अब यहां से देखना दिलचस्प होगा कि पूरा गेम आगे कैसे मोड़ लेता है क्योंकि जो पुराने लोग हैं घर में, उनकी कितनी चल पाती है और जो नए लोग हैं वो कितने तेज-तर्रार आए हैं, वो पुराने लोगों की चलने नहीं देंगे या उनको दबा के रखते हैं, या क्या होगा! यही सब दिलचस्प पॉइंट अब आगे देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस का घर बना कोर्ट रूम, MeToo पर फराह ने देवोलीना को फटकारा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Oct 2019,12:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT