ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस का घर बना कोर्ट रूम, MeToo पर फराह ने देवोलीना को फटकारा

बिग बॉस के घर को कोर्ट रूम में बदल दिया गया और सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ लोगों को दो टीमें बनीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान का शो बिग बॉस इस हफ्ते भी काफी इंटरेस्टिंग रहा. ढेर सारे सरप्राइज और शॉकिंग ट्विस्ट और वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद सोमवार को बिग बॉस के घर में फरहा खान की अदालत लगी. इस अदालत में फराह ने देवलीना को जमकर फटकार लगाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल कोर्टरूम में बहस के दौरान, देवलीना ने कहा था कि “बाहर जा के me too में सिद्धार्थ का नाम डालूंगी‘’ . फराह ने इस पर देवलीना को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘’me too कोई कार्ड नही है, जो तुम प्ले करो, ये क्या हो रहा है इस घर में? मी टू एक बहुत सीरियस इशू है.’

इस स्पेशल एपिसोड में फरहा जज बनी और सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बतौर वकील नजर आए.

बिग बॉस के घर को कोर्ट रूम में बदल दिया गया और सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ लोगों को दो टीमों में बाट दिया गया. शुक्ला की टीम में शहनाज, असीम, आरती और देवोलीना और रश्मि की टीम में माहिरा, पारस, शेफाली और सिद्धार्थ डे शामिल हुए.

फिल्म मेकर -कोरियोग्राफर फराह खान कोर्टरूम की स्पेशल जज थीं, और सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई अपनी अपनी टीम के वकील थे. रश्मि की टीम से आसिम पर पहला आरोप लगाया जिसमें कहा गया था कि चाय के वक्त अभद्रता दिखाई थी. आरोप प्रत्यारोप और गरमा गरम बहस के बाद फैसला रश्मि पक्ष में जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा आरोप सिद्धार्थ शुक्ला पर उनके अग्रेसिव बिहेवियर को लेकर लगा. फराह ने एक्सेप्ट किया कि सिद्धार्थ शुक्ला स्नैक एंड लैडर टास्क के दौरान बहुत आक्रामक हो गए, लेकिन उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ के खिलाफ गुटबाजी करना सही नहीं था. इसपर टीम रश्मि ने सहमत होने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे मामले में शुक्ला ने रश्मि पर आरोप लगाया की वो डिप्लोमेटिक और डबल फेस हैं. फराह ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच चल रही नोकझोंक पर भी सवाल उठाए और इसी नोट पर उन्होंने मामले को खारिज करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13:कोयना मित्रा का खुलासा,बाथरूम में बंद करता था बॉयफ्रेंड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×