advertisement
मिस इंडिया 2022 का खिताब कर्नाटक की 21 साल की सिनी शेट्टी (Sini Shetty) ने जीत लिया है. मिस इंडिया 2020, तेलंगाना की मनसा वाराणसी ने सिनी शेट्टी को मिस इंडिया 2022 का ताज पहनाया. यह कार्यक्रम रविवार शाम मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुआ.
सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं और वर्तमान में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) का कोर्स कर रही हैं. वह अब प्रतिष्ठित 71वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वह बिजनेस और फाइनेंस में ग्रेजुएट है.
आंध्र प्रदेश की सैलिखिता यालमंचिली, चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन (CHF) के लिए सात लाख से अधिक की राशि जुटाकर केटो फंडरेजर में सबसे ज्यादा योगदान देने वाली बन गई. चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो अधिकतम लाभार्थियों को आपातकालीन चिकित्सा मदद कार्यक्रम प्रदान करके पूरे भारत में संचालित होता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनी शेट्टी सिनी शेट्टी एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्हें बचपन से ही डांस का बेहद शौक रहा है. 4 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र तक सिनी शेट्टी ने भरतनाट्यम डांस में अरेंजत्रम पूरा कर लिया था.
जहां सिनी शेट्टी विजेता बनीं तो वहीं रूपल शेखावत उपविजेता बनी और शिनाता चौहान दूसरी रनरप रहीं. रूपल ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया, जबकि शिनाटा उत्तर प्रदेश का चेहरा बनीं. टॉप 5 फाइनलिस्ट सिनी शेट्टी, रूबल शेखावत, शिनाता चौहान, प्रज्ञा अय्यागरी और गार्गी नंदी थे.
ग्रैंड फिनाले इवेंट बेहद शानदार रहा और इसमें नेहा धूपिया, कृति सेनन, मनीष पॉल, राजकुमार राव, डिनो मोरिया, मिताली राज, मलाइका अरोड़ा खास मेहमान थे. कृति सेनन और लॉरेन गॉटलिब ने शानदार परफॉमेंस से समां बांधा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)