ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब पोलैंड ने जीता, भारतीय-अमेरिकी सैनी फर्स्ट रनर-अप

जब यूनिवर्सिटी में थीं, तब एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं श्री सैनी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मिस वर्ल्ड 2021 का ताज पोलैंड की सुंदरी Karolina Bielawska के सिर सजा है. भारत को झोली में टॉप 3 में से कोई पोजिशन नहीं आई है, लेकिन अमेरिका की तरफ से ब्यूटी पेजेंट में शामिल हुईं भारतीय-अमेरिकी श्री सैनी फर्स्ट रनर-अप रही हैं. आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस सेकेंड रनर अप रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये प्रतियोगिता 16 मार्च (भारतीय समयनुसार 17 मार्च) को पूर्तो रीको के सैन हुआन में हुआ. कोविड के कारण इस प्रतियोगिता में देरी हो गई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री सैनी पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखती हैं. जब वो सिर्फ पांच साल की थीं, तब उनका परिवार अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में जा कर बस गया था.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि जब वो यूनिवर्सिटी में थीं, तब वो एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं, जिससे उनके चेहरे पर काफी चोट आई थी.

श्री ने लिखा कि अगर हिम्मत और उम्मीद हो तो इंसान हर मुश्किल से पार पा सकता था.

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 मनासा वाराणसी ने मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वो टॉप 13 प्रतियोगियों में पहुंची, लेकिन टॉप 6 फाइनलिस्ट में जगह नहीं बना सकी.

लंबे इंतजार के बाद साल 2017 में भारत ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, जब मानुषी छिल्लर के सिर ये ताज सजा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×