Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋषि कपूर के निधन से नेताओं में गम,PM मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर के निधन से नेताओं में गम,PM मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के सूपर स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
ऋषि कपूर का निधन
i
ऋषि कपूर का निधन
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एक्टर इरफान खान की मौत के अगले ही दिन 80 के दशक के बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया. जैसे ही ऋषि कपूर की मौत की खबर मीडिया में आई तो बॉलिवुड के साथ-साथ राजनीतिक जगत भी शोक में डूब गया.

पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

पीएम मोदी ने कहा- प्रिय और जीवंत ... ये ऋषि कपूर जी थे

पीएम मोदी ने ट्वीटकर कहा, “बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ये ऋषि कपूर जी थे. वह टैलेंट के पावरहाउस थें. मैं हमारे बीच सोशल मीडिया पर हुई अपनी बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्म और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया. राहुल ने लिखा, “

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और लिजेंड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इनके प्रशंसक रहे हैं.वो बहुत याद किया जाएंगें. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.”

अरविंद केजरीवाल ने भी दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा,

अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया. कितना भयानक नुकसान हुआ.. शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BJP नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा,

अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है. वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. शांति.

रोमांटिक फिल्म और ऋषि कपूर

अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने भी शोक जताया. बीजेपी सांसद और एक्टर हेमा मालिनी ने भी गहरा दुख प्रकट किया.

ऋषि पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज कराने के बाद कुछ महीने पहले ही वो भारत लौटे थे. बॉलीवुड के सूपर स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर राजनीतिक राय रखने में भी काफी सक्रिय थे ऋषि कपूर.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Apr 2020,10:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT