ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन

अमिताभ ने ट्वीट के जरिए बताई ऋषि के निधन की खबर

छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है, बॉलीवुड के लिए लगातार दो दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं है, एक दिन पहले ही इरफान का निधन हुआ और आज ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुबह ट्टीट कर इस खबर की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
67 साल के ऋषि कई दशकों बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के दमपर राज कर रहे थे, आज सुबह जब उनके खास दोस्त अमिताभ ने उनके निधन की जानकारी दी तो पूरे देश के लोग शोक में डूब गए. अमिताभ और ऋषि करीबी दोस्त रहे हैं, उनके ट्वीट से ही पता चल रहा है कि उनकी मौत से वो किस कदर टूट  गए हैं.

ऋषि कपूर की तबीयत खराब थी बुधवार सुबह मुंबई के एनएच रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज कराने के बाद कुछ महीने पहले ही वो भारत लौटे थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिन से उनकी सेहत ठीक नहीं थी और बुधवार को परेशानी ज्यादा बढ़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बता दें कि 2018 में खुद ऋषि ने अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताया था और वो अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ अमेरिका में इलाज के लिए चले गए थे. करीब एक साल तक ऋषि और नीतू अमेरिका में ही रहे. उनके बेटे रणबीर कपूर भी अक्सर अमेरिका उनसे मिलने जाया करते थे. करीब एक साल तक इलाज के बाद ऋषि भारत लौटे थे.

बीमारी की वजह से अक्सर उनकी तबीयत बिगड़ जाती है, कुछ दिन पहले ही वो दिल्ली में थे, जब उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- इरफान खान: वो शेरदिल जो हमेशा अपने वादे पर खरा रहा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×