advertisement
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के समय से ही आम लोगों के बीच रियल हीरो बन गए हैं. वहीं सोनू सूद भी लोगों की मदद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी बीच एक्टर को धन्यवाद करने के लिए एक फैन ने कुछ इस अंदाज में शुक्रिया कहा कि, उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. वहीं फैन का ये कारनामा देखकर सोनू सूद ने भी अपने सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा किया है, जिस पर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
एक्टर सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो फैन का एक वीडियो दिखा रहे हैं. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके एक फैन ने सोनू सूद की 87000 वर्ग फुट की रंगोली बनाई है, जो दुनिया भर में एक रिकॉर्ड बन गई. इस वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा, विनम्र. 87000 वर्ग फुट की सबसे बड़ी रंगोली का विश्व रिकॉर्ड. 7 टन रंगोली. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है.
वहीं सोनू सूद के इस पोस्ट पर एक्टर सुनील शेट्टी ने हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं एक फैन ने कमेंट में लिखा, जय हिंद. जनता आपसे बहुत प्यार करती है और आप भी जनता से हमेशा प्यार करते रहिए जय हिंद. दूसरे ने लिखा, आप डिजर्व करते हैं सर.
बता दें कि, ये भव्य रंगोली गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के सोलापुर के पर्ल गार्डन में दो एकड़ की भूमि पर बनाई गई है. 87,000 वर्ग फुट की इस रंगोली में फैन ने सोनू सूद की तस्वीर बनाया. वहीं सोनू सूद के फैन और चित्रकार विपुल श्रीपाद मिराजकर को इस रंगोली को बनाने में 7 दिन का समय लगा, जबकि 7 टन से ज्यादा रंगोली कलर्स का इस्तेमाल किया गया है.
लॉकडाउन के समय सोनू सूद अपने फाउंडेशन सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया था. इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना में भी लोगों की काफी मदद की थी. इसके अलावा सोनू सूद सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी लोगों की मदद करते दिखते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनू जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में दिखाई देंगे, जो वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है और इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)