ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती, शॉविक और दूसरे आरोपियों की बेल याचिका खारिज

रिया 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, वो फिलहाल भायकुला जेल में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की जमानत याचिका मुंबई कोर्ट ने खारिज कर दी है. रिया के साथ उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी जमानत याचिका खारिज हो गई है. कोर्ट ने कहा है कि केस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल बेल नहीं दी जा सकती है. NCB ने इन सभी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. रिया को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, वो फिलहाल भायकुला जेल में हैं.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं. रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत अर्जी में दावा किया था कि उन्हें हिरासत के दौरान बयान देने के लिए मजबूर किया गया.

रिया को मंगलवार को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उन्हें 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हुई जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल में नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
20-पेज की जमानत अर्जी में रिया ने कहा है, "वह निर्दोष है और उसने कोई भी अपराध नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×