advertisement
एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा. ये छापा एक कथित ड्रग कारोबारी जैद विलात्रा के मुंबई की कोर्ट के सात दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजने के बाद मारा गया है.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि छापा एक रूटीन प्रक्रिया के तहत मारा गया हैं और इस दौरान कानून की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. मामला दर्ज करने के बाद, 27-28 अगस्त की आधी रात को एनसीबी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 'बड' (क्यूरेटेड मारिजुआना) बरामद किया गया.
इस बीच सीबीआई की टीम के भी रिया के घर पहुंचने जानकारी मिल रही है. रिया का परिवार NCB को पूरा सहयोग कर रहा है.मोबाइल फोन लैप्टॉप सभी चीजें रिया के परिवार ने NCB के अधिकारियों को सौंपी है.
रिया के साथ-साथ उनके भाई शौविक के घर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है, शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे एनसीबी की टींम रिया और शौविक के घर पहुंचीं, दोनों के घर और गाड़ियों की तलाशी की जा रही है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.
इससे पहले गुरुवार को रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने पेश हुएय केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक, इंद्रजीत डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां सीबीआई की टीम ठहरी है. सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद 20 अगस्त को मुंबई पहुंचने के बाद से एजेंसी की टीम यही ठहरी है.
सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि इंद्रजीत से एसपी नुपूर प्रसाद ने बुधवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, अब उनसे सुशांत और उनके परिवार के सदस्यों के और उनकी बेटी और सुशांत से संबंधों के बारे में पूछा जाएगा.
ये भी पढ़ें- सुशांत केस: पूर्व पुलिस अफसरों के मीडिया पर आरोप और ‘सबूत’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)