Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sushmita Sen: ललित मोदी से पहले इन हस्तियों से जुड़ा नाम, ऐसी है रील-रियल लाइफ

Sushmita Sen: ललित मोदी से पहले इन हस्तियों से जुड़ा नाम, ऐसी है रील-रियल लाइफ

Lalit Modi-Sushmita Sen: ललित मोदी ने ट्वीट में कहा कि वे जल्द ही अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ शादी करने वाले हैं.

मोहन कुमार
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sushmita Sen: ललित मोदी से पहले इन हस्तियों से जुड़ा नाम, ऐसी है रील-रियल लाइफ</p></div>
i

Sushmita Sen: ललित मोदी से पहले इन हस्तियों से जुड़ा नाम, ऐसी है रील-रियल लाइफ

(फोटो:ट्विटर)

advertisement

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. आईपीएल (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने सुष्मिता संग अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अभिनेत्री के साथ शादी करेंगे. इस खबर के बाद से मानो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है. हर तरफ बस इन दोनों के ही चर्चे हैं. हालांकि फिर सुष्मिता सेन ने साफ किया कि उन्होंने ना शादी की है और ना ही रिंग पहनी है.

सुष्मिता को डेट कर रहे ललित मोदी का विवादों से भी नाता रहा है. ललित मोदी पिछले 12 साल से देश से फरार चल रहे हैं. दरअसल, साल 2008 में मोदी ने IPL की शुरूआत की. बतौर चेयरमैन और कमिश्नर उन्हें IPL के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी. साल 2010 में मनी लॉन्ड्रिंग विवाद के बाद ललित मोदी देश से फरार हो गए. वो आज भी फरार चल रहे हैं.

सुष्मिता सेन और ललित मोदी

(फोटो:ट्विटर)

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुष्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ललित मोदी से पहले भी उनका नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है.

रोहमन शॉल को 3 साल किया डेट

एक समय बी-टाउन में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के अफेयर की खूब चर्चा थी. कहा जा रहा था की दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन 6 महीने पहले फैंस को तब झटका लगा जब एक्ट्रेस ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप का ऐलान किया था. दोनों ने 3 साल डेटिंग की फिर अपने रास्ते अलग कर लिए.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल

(फोटो:ट्विटर)

विक्रम भट्ट से भी जुड़ चुका है नाम

सुष्मिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म दस्तक के साथ की थी. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. वहीं फिल्म की कहनी विक्रम भट्ट ने लिखी थी. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता और विक्रम भट्ट की नजदीकियां बढ़ी और उनके इश्क की खबरें आम हो गई. वहीं इन खबरों से तंग आकर विक्रम भट्ट की पत्नी अदिति ने पति से साल 1998 में तलाक ले लिया. तो दूसरी ओर सुष्मिता और विक्रम भट्ट का भी कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया.

जब बिजनेसमैन संजय नारंग से जुड़ा नाम

विक्रम भट्ट से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता का होटल कारोबारी संजय नारंग से भी नाम जुड़ा. दोनों कई पार्टियों और बॉलीवुड इवेंट्स में साथ-साथ नजर आए. लेकिन एक्ट्रेस का ये रिश्ता भी अधूरा रह गया. कुछ दिनों बाद ये दोनों अलग हो गए.

सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का अफेयर

सुष्मिता की लवलाइफ में बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा की एंट्री भी हुई. फिल्म ‘कर्मा और होली’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. कहा जाता है कि दोनों ने करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में थे. इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं.

सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा

(फोटो:ट्विटर)

वसीम अकरम संग अफेयर की खबरें

बॉलीवुड और क्रिकेट का गहर नाता रहा है. कई अभिनेत्रियां क्रिकेटरों को अपना दिल दे चुकी हैं. इस फेहरिस्त में सुष्मिता और वसीम अकरम का भी नाम शामिल है. दोनों ने एक टीवी प्रोग्राम को होस्ट किया था. कहा जाता है कि इस दौरान वसीम अकरम सुष्मिता की खूबसूरती पर बोल्ड हो गए थे. हालांकि दोनों ने कभी उस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. लेकिन वसीम अकरम के साथ सुष्मिता के अफेयर की चर्चा मीडिया गलियारों में खूब रही.

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम

(फोटो:ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक नजर सुष्मिता के फिल्मी सफर पर

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. साल 1996 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'दस्तक' से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद साल 1999 में आई फिल्म 'बीवी नंबर 1' ने सुष्मित के फिल्मी करियर को पंख लगा दिए. इस फिल्म के सुष्मिता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.

इसके बाद 1999 में ही सुष्मिता 'सिर्फ तुम' फिल्म में नजर आईं. 'दिलबर-दिलबर' गाना इतना हिट हुआ कि सुष्मिता की लोकप्रियता आसमान छूने लगी. इसके बाद सुष्मिता ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. साल 2004 में शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना' में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया और यह फिल्म उनके करियर की बड़ी हिट साबित हुई.

सुष्मिता सेन ने 'दूल्हा मिल गया', 'मैंने प्यार क्यूं किया', 'चिंगारी', 'नो प्रॉब्लम', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' सहित करीब 25 फिल्मों में काम किया है.

2020 में उन्होंने OTT पर 'आर्या' के जरिए अपना डेब्यू किया, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. अब जल्द ही नए सीजन का लोगों को इंतजार है.

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास करीब 74 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह सालाना करीब 9 करोड़ रुपये और प्रति माह 60 लाख रुपये कमाती हैं. सुष्मिता एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ चार्ज करती हैं. मॉडलिंग और ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से भी वह करोड़ों रुपये कमाती हैं.

सुष्मिता सेन लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. उनके पास BMW सीरीज 730 एलडी है, जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उनके पास 1 करोड़ रुपये की BMW एक्स 6, 90 लाख की ऑडी Q7 और 35 लाख रुपये की लेक्सस एलएक्स 470 भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT