advertisement
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Marriage) ने 16 फरवरी को समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से कोर्ट मैरिज करने की जानकारी दी है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक रील डालकर इसकी सूचना दी है.
स्वरा भास्कर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके रिश्ते की टाइमलाइन दिखाई दे रही है. प्रदर्शन के दौरान मिलने से लेकर एक-दूसरे के ट्वीट पर चर्चा करने तक; कपल का अबतक का सफर दिखा. उन्होंने आखिरकार पिछले महीने शादी के लिए आवेदन दिया था.
वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने गुरुवार को ट्वीट किया, “कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज को खोजते हैं जो हमेशा से आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद अहमद. यह अस्तव्यस्त है लेकिन यह आपका है!
जब से उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की है, ट्विटर पर इस जोड़े के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं.
फहाद अहमद ने इसके जवाब में लिखा है कि, "मुझे कभी नहीं पता था कि अस्तव्यस्ता इतनी खूबसूरत भी हो सकती है. मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया, प्यार, स्वरा भास्कर."
कौन है फहाद अहमद? फहाद अहमद एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वह अगस्त 2022 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और वर्तमान में समाजवादी पार्टी की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. फहाद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. फहाद एंटी-सीएए प्रदर्शनों के दौरान काफी सक्रिय रहे थे.
स्वरा भास्कर को आखिरी बार जहां चार यार में देखा गया था, जिसमें पूजा चोपड़ा, मेहर विज और शिखा तलसानिया भी थीं. यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
34 वर्षीय स्वरा भास्कर ने 2010 में गुजारिश फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. 2011 में आई तनु वेड्स मनु फिल्म ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई. वह दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएट हैं जबकि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)