ADVERTISEMENTREMOVE AD

Swara Bhaskar को मिला धमकी भरा लेटर, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

धमकी भरा ये लेटर स्वरा भास्कर के मुंबई के वर्सोवा स्थित घर में भेजा गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखने वालीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को धमकी भरा लेटर मिला है. स्वरा भास्कर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा ये लेटर स्वरा भास्कर के मुंबई के वर्सोवा स्थित घर में भेजा गया.

हिंदी में लिखे इस लेटर में कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, "देश के नौजवान तो खैर सड़कों पर नौकरी की मांग कर रहे हैं, पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी सब सहेगी... बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोश पर नंबर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने."

धमकी भरा ये लेटर स्वरा भास्कर के मुंबई के वर्सोवा स्थित घर में भेजा गया.

'वीरे दी वेडिंग' और 'नील बटे सन्नाटा' जैसी फिल्मों में काम करने वालीं स्वरा भास्कर ने हाल ही में उदयपुर में दर्जी की हत्या की निंदा की थी. स्वरा ने लिखा था, "निंदनीय... अपराधियों के साथ कानून के मुताबिक तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध! जैसा कि अक्सर कहा जाता है... अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो खुद से शुरुआत करें!"

इससे पहले जून में, एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए थे और सलमान ने किसी भी तरह की धमकी भरे कॉल या हाल के किसी विवाद में शामिल होने से इनकार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×