Home Entertainment Tapsee Pannu ने शाहरुख के हग को बताया अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट। Photos
Tapsee Pannu ने शाहरुख के हग को बताया अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट। Photos
Tapsee Pannu: तापसी ने शाहरुख खान को एक अच्छा इंसान कहा. तापसी कहती हैं कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानतीं हैं कि किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला.
क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
i
Tapsee Pannu ने शाहरुख के हग को बताया अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट। Photos
(फोटो: Instagram)
✕
advertisement
बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी हीरोइन तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ डंकी (Dunki) फिल्म के दौरान बिताए गए पलों को याद किया. तापसी पन्नू ने कहा कि शाहरुख खान का डंकी फिल्म के सेट पर उन्हें हग करना उनका अबतक का सबसे बड़ा गिफ्ट है. तापसी ने शाहरुख खान को हम्बल पर्सन कहा. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान बहुत कूल इंसान हैं. तापसी पन्नू की इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान है और उनकी यह पहचान इंडस्ट्री में उनके फिल्मों में निभाए गए अपने दमदार किरदारों की वजह से है.
तापसी पन्नू ने शाहरुख खान के साथ बिताए गए अपने समय के बारे में बात की. तापसी पन्नू ने कहा कि उनका अबतक का सबसे बड़ा गिफ्ट शाहरुख खान का डंकी फिल्म के सेट पर हग करना है.
फोटो:Instagram
तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों में महिला सशक्तिकरण वाले किरदारों को ज्यादा निभाया है.
फोटो:Instagram
तापसी पन्नू ने कहा कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानतीं हैं कि उनको शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला.
फोटो:Instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तापसी पन्नू ने शाहरुख खान के बारे में कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करने वाले इंसान हैं. खासकर उनके साथ सेट पर काम करने वाली महिलाओं के साथ वो बहुत ही अच्छे तरीके से पेश आते हैं.
फोटो:Instagram
तापसी ने कहा, "शाहरुख ने इंडस्ट्री में अपने 35 साल के सफर के बारे में व्यावहारिक कहानियां उनके साथ साझा कीं.''
फोटो:Instagram
हाल ही में निर्माता बनकर धक-धक जैसी फिल्म बनाने वाली तापसी पन्नू ने स्क्रिप्ट के चयन के साथ अपने करियर की शुरुआत की है, जिससे वह सिल्वर स्क्रीन पर महिलाओं की कहानियों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.
फोटो:Instagram
तापसी पन्नू ने डंकी फिल्म के डॉयरेक्टर राजू हिरानी के बारे में कहा कि "डंकी एक उपहार था जो मुझे ब्रह्मांड से मिला था, मुख्य रूप से राजू सर (राजू हिरानी) से, जहां मुझे बहुत कुछ नहीं करना था और सिर्फ एक्शन और कट के बीच काम करना था.