साल 2023 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा. करीब 4 साल बाद बॉलीवुड (Bollywood) के 'किंग खान' ने बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए इस साल की शुरुआत में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक पठान लेकर आए. शाहरुख खान 'पठान' (Pathan) पर ही नहीं रुके और बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड तोड़ फिल्म 'जवान' दी.
दूसरी तरफ सन्नी देओल, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ने भी क्रमश: 'गदर 2', 'एनिमल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी हिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा प्रेमियों का दिल जीत लिया.
चलिए एक नजर देखते हैं इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बजट पर और उन्होंने कितनी कमाई की...
पठान
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म 225 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.
स्पाई-थ्रिलर फिल्म पठान ने हिंदी फिल्म के लिए पहले दिन का सबसे बड़ा ओपनिंग करते हुए 55 करोड़ रुपये कमाए. यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बनी. इसने 'बाहुबली 2' और 'KGF 2' के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
फिल्म 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 654.28 करोड़ रुपये और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया.
जवान
दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित पहली हिन्दी फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया, गौरी खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है. सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि आदि के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा.
एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. जवान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसके तमिल और तेलुगु वर्जन ने 5-5 करोड़ रुपये कमाए.
यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी और भारत में चार हफ्तों में 615.72 करोड़ रुपये का व्यापार किया.
गदर 2
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गदर 2', 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी . अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और तारा सिंह की कहानी बताती है. जो अपने बेटे को वापस लाने के लिए दुबारा पाकिस्तान जाता है.
फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्षा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं फिल्म ने भारत में अपने दिन में ही 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 525.2 करोड़ रुपये कमाई की थी.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
करण जौहर लगभग सात साल के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशक की कुर्सी पर लौटे. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, टोटा रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली और आमिर बशीर स्टारर इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा.
धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फिल्म रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) की कहानी पर आधारित है. फिल्म में दोनों अपने अपने परिवार को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि वे असमान परवरिश और विपरीत मूल्यों के बावजूद भी एक शानदार जोड़ी हैं .
एनिमल
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने 63.80 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड बना दिया. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में है. एक्शन ड्रामा फिल्म फिल्म ने कई सारे विवाद भी जन्म दिए. कुछ लोगों ने इसे महिला विरोधी भी बताया.
भले ही फिल्म को विपरीत प्रतिक्रियां मिलीं लेकिन यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में जगह बनाने में सफल रही और साथ ही रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार है कि 'ए' सर्टिफिकेट वाली किसी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की है.
टाइगर 3
हमारी लिस्ट में अंतिम नाम आता है सलमान खान का, जिनकी फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थी .
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त थी और 'टाइगर जिंदा है' की घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म ने नाम के अनुरूप कुछ खास कमाल नहीं किया. हालांकि उसके बावजूद भी फिल्म ने 44.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)