Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टार पावर कड़वी सच्चाई, बिन एक्ट्रेस भी चलती ‘मिशन मंगल’- तापसी

स्टार पावर कड़वी सच्चाई, बिन एक्ट्रेस भी चलती ‘मिशन मंगल’- तापसी

15 अगस्त को रिलीज होगी मिशन मंगल

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
मिशन मंगल में अपने रोल पर तापनी का बयान 
i
मिशन मंगल में अपने रोल पर तापनी का बयान 
(फोटो: ‘ट्विटर)

advertisement

फिल्म मिशन मंगल के पोस्टर रिलीज के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा कर रहे थे कि इस पोस्टर में पांच एक्ट्रेस के सामने अक्षय को ज्यादा महत्व दिया गया है, जिसपर तापसी ने अपनी राय रखी है. तापसी ने कहा कि स्टार वैल्यू एक कड़वी सच्चाई है और हमें इसे स्वीकार करना होगा. तापसी ने क्रिटिक्स को जवाब देते हुए ये भी कहा है कि पोस्टर पर सवाल उठाने के बजाय लोग ये तय करें वो खुद क्या देखना चाहते हैं.

दरअसल जब मिशन मंगल का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, तब सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे थे कि फिल्म के पोस्टर में पांचों एक्ट्रेसेस को साइड में रखकर अक्षय ज्यादा हाइलाइट किया गया है.

अक्षय की ‘मिशन मंगल’  टीजर , मंगल ग्रह पर पहुंचने की है कहानी फोटो:Instagram 
तापसी पन्नू ‘मिशन मंगल’ में कृतिका अग्रवाल नाम की एक साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं, तापसी पन्नू के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति और नित्या भी साइंटिस्ट के रोल में हैं. वहीं अक्षय कुमार भी साइंटिस्ट के किरदार में हैं, जो मिशन मंगल को लीड कर रहे हैं.

तापसी ने कहा कि इस समस्या का अंत इस फिल्म के साथ नहीं खत्म हो जाएगा. जो लोग इससे खुश नहीं हैं उनको इस पर काम करना चाहिए आखिर ऐसा क्यों होता है. स्टार वैल्यू एक सच्चाई है, जिसे हमें स्वीकार करना होगा.

अगर इस फिल्म में हम पांचों फीमेल एक्ट्रेस नहीं होतीं तो भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर लेती. हो सकता है फिल्म पर कुछ असर होता, लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार का होना ही फिल्म के लिए बड़ी बात है. आप हम पाचों एक्ट्रेस की फिल्मों को देखिए और अक्षय की फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन से तुलना करके देख लीजिए. 

फिल्म की पांचों हिरोइनें ‘मिशन मंगल’ के असंभव मिशन को संभव करने के लिए अपनी जान लगा रही हैं. ‘मिशन मंगल’ कहानी है भारत के उन वैज्ञनिकों की है, जिन्होंने कम संसाधन में ही भारत को इतनी बड़ी कामयाबी दिलाई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा.

ये भी पढ़ें- ‘मिशन मंगल’: विद्या, तापसी, सोनाक्षी ने किया इन साइंटिस्ट का रोल

‘मिशन मंगल’ फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ‘मिशन मंगल’ उन लोगों पर बनी है, जिन्होंने इंडिया के मिशन मंगल को कामयाब बनाया. फिल्‍म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT