Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना के ‘बी-ग्रेड एक्टर’ वाले कमेंट पर तापसी, स्वरा ने क्या कहा?

कंगना के ‘बी-ग्रेड एक्टर’ वाले कमेंट पर तापसी, स्वरा ने क्या कहा?

कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्टर’ कहा था

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्टर’ कहा था
i
कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्टर’ कहा था
(फोटो: Altered By Quint) 

advertisement

रिपब्लिक टीवी के साथ एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बी-ग्रेड एक्टर' कहा. कंगना के इस बयान पर अब तापसी पन्नू ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि अब एक्टर भी दूसरे एक्टरों का ग्रेड तय करने लगे हैं. तापसी ने लिखा-

तापसी ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने सुना है कि क्लास 10वीं और 12 वीं के बाद हमारे रिजल्ट भी आ गए हैं, हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यु डिसाइड होती थी ना!

कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में कहा, "यहां बॉलीवुड में मेरे पास खोने को ही है और क्योंकि मुझे पता है कि कल को वो (मूवी माफिया गैंग) तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे 20 जरूरतमंद आउटसाइडर को ले आएगा और ये लोग कहेंगे, 'ओह, सिर्फ कंगना को ही नेपोटिज्म से दिक्कत है, हम तो करण जौहर को प्यार करते हैं'. अगर आप करण जौहर को प्यार करते हैं, तो आप बी-ग्रेड एक्टर क्यों है? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से ज्यादा अच्छी दिखती हैं. आप बेहतर एक्टर हैं. आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपका पूरा अस्तित्व ही नेपोटिज्म का सबूत है. आप मुझे क्या बता रहे हो कि आप इंडस्ट्री से खुश हो? तो, मुझे पता है कि ये होता है और पूरा सिस्टम मुझे पागल साबित कर देगा."

तापसी ने इस बात का जवाब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दिया है.

जिस इंडस्ट्री ने हमें इतना कुछ दिया और आउटसाइडरों का मजाक उड़ते देखना बहुत दुख देता है. उन पेरेंट्स का सोचिए जिनके बच्चे इस इंडस्ट्री में आ रहे हैं. वो हमारे बारे में क्या सोचेंगे? जैसे कि हम बहुत बुरे लोग हैं जो आउटसाइडर को खा लेंगे? 
तापसी पन्नू

तापसी ने कहा, "मैं कटु होने से इनकार करती हूं. मैं निजी बदले के लिए किसी की मौत का फायदा उठाने से इनकार करती हूं. और मैं उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार करती हूं जिसने मुझे पहचान और खाना दिया. एक ऐसे एक्टर के तौर पर जो अपनी बात रखता हो और जरूरी मुद्दों पर बोलता हो जिससे मुझे फर्क पड़ा हो और वो दूसरों को मजबूत कर सकते हैं, जब मुझे 'पति, पत्नी और वो' में गलत तरीके से रिप्लेस कर दिया गया तो मैं बोली. मैंने गलत तरीकों के बारे में बोला और फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे समर्थन दिया. तो ऐसा नहीं है कि दिक्कतों के बारे में बात करने से डरती हूं और जब आप अच्छे इरादों से कुछ करते हैं तो लोग समर्थन देते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तापसी को मिला ऋचा, स्वरा का साथ

तापसी पन्नू के इस इंटरव्यू के बाद ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर उनकी सराहना की है. रिचा ने कहा कि हमें पॉजिटिव वर्क कल्चर बनाना चाहिए और इंडस्ट्री में टॉक्सिसिटी बढ़ाने से बचना चाहिए.

स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर तापसी को समर्थन देते हुए लिखा, "हमेशा की तरह ऑन पॉइंट."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2020,09:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT