advertisement
अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ‘तानाजी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. 150 करोड़ के बजट से बनी तानाजी ने 3 दिन में फिल्म ने 61.75 करोड़ रपये की कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 और रविवार को 26. 08 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 35 से 40 करोड़ के बजट में बनी छपाक भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है.
तानाजी के साथ रिलीज हुई ‘छपाक’ ने शुक्रवार को 4.77 करोड़, शनिवार को 6.90 करोड़ और रविवार को 7.35 करोड़ की कमाई कर 3 दिन में 19.02 करोड़ की कमाई की है.
अजय देवगन तानाजी में सूबेदार तानाजी मालुसरे के किरदार में हैं. ये शिवाजी महाराज के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे. अजय देवगन और सैफ अली खान के बीच 3डी वॉर. ये कहानी 4 फरवरी 1670 में हुए सिन्हागढ़, जिसे तब कोना के नाम से जाना जाता था, के युद्ध के बारे में है.
छपाक, ये कहानी एक महिला के संघर्ष और हिम्मत की है, जिसमें उस पर क्रूर हमला किया जाता है. इस हमले ने न सिर्फ उसका चेहरा छीन लिया, बल्कि उसकी पहचान भी छीन ली. इस फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- छपाक रिव्यू:कमियां हैं,लेकिन गंभीर मुद्दे पर ईमानदारी से बनी फिल्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)