advertisement
फिल्ममेकर प्रकाश झा (Prakash Jha) पर आश्रम के सेट पर हमला करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में एक हत्या का आरोपी है. हमलावरों में से एक सुशील सुदेले (Sushil Sudele) हत्या के एक केस में दोषी करार दिया गया था और वो फिलहाल जमानत पर है. एनीडीटीवी की खबर के मुताबिक भोपाल में 2011 में हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और फिलहाल जमानत पर है.
बता दें कि प्रकाश झा के निर्देशन में बन रही है वेब सीरीज आश्रम 3 की भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा के ऊपर स्याही भी फेंकी गई थी. उस वक्त बजरंग दल के मध्य प्रदेश प्रांत संयोजक सुशील सुदेले ने कहा था कि जब तक सीरियल का नाम और स्क्रिप्ट नहीं बदला जाता, विरोध जारी रहेगा.
लीगल एक्सपर्ट ने सलाह दिया था कि सुदेले के रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी जमानत तुरंत खारिज कर दी जानी चाहिए थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि सुदेले को अपने राजनीतिक संबंधों के कारण हत्या के आरोप के बावजूद छूट मिली हुई है.
सुदेले को लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य बीजेपी और आरएसएस नेताओं के साथ तस्वीरों में देखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)