advertisement
एंटरटेनमेंट से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. 'पति, पत्नी और वो' के जोक से लेकर अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक एल्बम तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:
कार्तिक आर्यन के ट्रेलर 'पति, पत्नी और वो' में मैरिटल रेप का जोक बनाया गया है, जिसकी ट्विटर पर खूब आलोचना हो रही है. इस आलोचना के बाद अब खबर सामने आई है कि इस डायलॉग को फिल्म से हटाया जाएगा.
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का एक डायलॉग है:
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, प्रोडक्शन टीम को लगता है कि इस डायलॉग को हटाना चाहिए. खबर के मुताबिक, ''प्यार का पंचनामा' में कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग बड़ा हिट रहा था, इसे देखते हुए ही उन्होंने इसमें ट्राई करने की सोची. इस आपत्तिजनक डायलॉग को फिल्म से एडिट किया जाएगा.'
इंडस्ट्री में सालों बिताने के बाद अक्षय कुमार 52 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो में डेब्यू कर रहे हैं. अक्षय और एक्टर कृति सेनन की बहन, नुपूर सेनन म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' में पहली बार साथ दिखाई देंगे. अक्षय ने इसका टीजर फैंस के लिए शेयर किया है.
टीवी एक्टर श्वेता तिवारी का अपकमिंग शो टीवी पर आने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गया है. श्नेता लगभग तीन साल बाद शो 'मेरे डैड की दुल्हन' से वापसी करने जा रही हैं. इस शो पर प्लेजरिज्म का आरोप लगाते हुए एक्टर और प्रोड्यूसर प्रीति सप्रू ने बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रोड्यूसर्स के खिलाफ केस फाइल किया है. सप्रू का कहना है कि शो का कॉन्सेप्ट उनका नहीं है.
सप्रू का दावा है कि 'मेरे डैड की दुल्हन' का कॉन्सेप्ट 'तेरी मेरी गल बन गई' के जैसा है. 'तेरी मेरी गल बन गई' की फिलहाल राजस्थान में शूटिंग चल रही है.
एक्टर अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्ममेकर निखिल आडवाणी को उनके स्पोर्ट्स ड्रामा 'पटियाला हाउस' और साल 2013 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डी-डे' में असिस्ट कर करने वाली काशवी नायर इस फिल्म के साथ डायरेक्टर की कुर्सी संभालने जा रही हैं.
निखिल आडवाणी ने बताया कि ये फिल्म पंजाब और लॉस एंजिलिस में शूट होगी.
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू होगी.
अपनी गायकी से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल को अपने एक ऑडियंस संग बुरा बर्ताव करते देखा गया, जिसके चलते वो फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गईं हैं. इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें रानू किसी दुकान में खड़ी नजर आ रही हैं, अचानक से एक महिला प्रशंसक पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखती हैं और एक सेल्फी के लिए उनसे गुजारिश करती हैं.
रानू इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत पीछे मुड़ती हैं और उस महिला से पूछती हैं, ‘इसका मतलब क्या है?’
वीडियो में रानू का बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया. ऐसे में लोग रानू पर तरह-तरह के मीम्स बनाने लगे और उन पर फब्तियां कसने लगे. हालांकि, जहां कुछ लोगों ने इस बर्ताव के लिए रानू की आलोचना की, वहीं कुछ उनके समर्थन में आगे भी आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)