Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘द फैमिली मैन 2' से 'महारानी' तक... इस साल इन वेब सीरीज ने मचाई धूम

‘द फैमिली मैन 2' से 'महारानी' तक... इस साल इन वेब सीरीज ने मचाई धूम

साल 2021 के दौरान इन वेब सीरीजों ने जीता दर्शकों का दिल

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>‘मुंबई डायरीज’ से ‘जीत की जिद’ तक...वो ओटीटी सीरीज जो 2021 में खूब पसंद की गई</p></div>
i

‘मुंबई डायरीज’ से ‘जीत की जिद’ तक...वो ओटीटी सीरीज जो 2021 में खूब पसंद की गई

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

2021 में ओटीटी (OTT) पर कई वेब सीरीज रिलीज हुईं. इस साल कई नई और रोमांचक वेब सीरीजों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जगह बनाई है. कुछ बेहतरीन शो किसी पहले से रिलीज हुए हिट शो का सीक्वल या प्रीक्वल थे, वहीं कई नए भी थे, जिनसे एक शानदार शुरुआत हुई.

आपको बताते हैं 2021 की उन वेब सीरीज के बारे में जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

आर्या 2

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 2

(फोटो: 

'आर्या' के दूसरे सीजन में सुष्मिता सेन ने उस निडर महिला की भूमिका को दोहराती हैं, जिसे दर्शक पहले से जानते हैं और पसंद करते हैं. यह क्राइम थ्रिलर 'आर्या' का दूसरा सीजन है, ये वेब सीरीज एक ऐसे महिला की कहानी है जिसके पति का उसके पिता ने ही मर्डर करवा दिया है. अपने तीन बच्चों को बचाने के लिए कैसे सुष्मिता खुद क्राइम के दलदल में फंस जाती है, इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.

मुंबई डायरीज 26/11

कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना और अभिनीत 'मुंबई डायरीज'में 2008 के दौरान हुए मुंबई आतंकी हमलों की झलक दिखाई गई है. इस शो के जरिए डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल कर्मियों के जीवन की कहानी बताई गई है, जिन्होंने हमले के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए पूरी जान लगा दी थी, हम सभी ने 26/11 के मुंबई हमलों की कहानी सुनी है, लेकिन डॉक्टरों ने किस तरह की मुश्किलें झेलीं ये कभी नहीं बताया गया. ये सीरीज डॉक्टरों की कहानी है.

बॉम्बे बेगम

पूजा बेदी की 'बॉम्बे बेगम'

(फोटो: ट्विटर)

अभिनेत्री पूजा भट्ट की वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' अलग-अलग क्षेत्रों की पांच महत्वाकांक्षी महिलाओं की कहानी है. इस सीरीज में यह बताने की कोशिश की गई है कि आज की महिलाएं अगर किसी भी चीज को ठान लें तो वह कितना कुछ हासिल कर सकती हैं.

महारानी

हुमा की कहानी महारानी

(फोटो: ट्विटर)

एक्टर हुमा कुरैशी का शो 'महारानी' एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें एक गृहिणी रानी भारती के सफर और आने वाली मुश्किलों को दर्शाया गया है. महारानी ने इसमें बिहार के मुख्यमंत्री का किरदार निभाया गया है. सीरीज में एक्टर सोहम शाह, अमित सियाल, कनी कुसरुति और इनाम-उल-हक के लीड रोल देखने को मिलते हैं.

सीरीज काफी एन्टरटेनिंग है, जिसमें जानबूझकर पॉलिटिकल एंगल डाला गया है. इस शो के माध्यम से यह पता चलता है कि इंडियन पॉलिटिक्स में बंद दरवाजों के पीछे कैसी कहानी चला करती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Aspirants

Aspirants

यह वेब सीरीज यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अभिलाष, गुरी और उसकी चुनौतियों और मुश्किलों के बारे में वर्णन करती है. जैसे-जैसे लाइफ आगे का रास्ता तय करती है, वो अलग होते जाते हैं, लेकिन वो अपनी खोई हुई दोस्ती को फिर से वापस उसी रूप में लाने का प्रयास करते हैं.

इसमें दिखाया गया है कि यूपीएससी की परीक्षाएं, जिन्हें देश में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है इसकी तैयारी कितनी कड़ी मेहनत, समर्पण, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से की जाती है. यह सीरीज इस बात की भी याद दिलाती है कि इस एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए लोग कितना बड़ा रिस्क लेते हैं.

द एम्पायर

एक्टर कुणाल कपूर समरकंद में एक राजशाही बनाने के लिए बड़े होने वाले एक छोटे बच्चे बाबर की भूमिका निभाते हैं. यह सीरीज लेखक एलेक्स रदरफोर्ड के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल 'एम्पायर ऑफ द मुगल' पर आधारित है. इस शो में कुणाल कपूर के अलावा एक्टर शबाना आजमी, दृष्टि धामी और डिनो मोरिया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

जीत की जिद

जीत की जिद

यह सीरीज एक स्पेशल फोर्स ऑफिसर, मेजर दीप सिंह की लाइफ स्टोरी पर आधारित है, जिसे कारगिल युद्ध के दौरान कमर के नीचे लकवा मार गया था, लेकिन उनके कठिन परिश्रम की वजह से वो अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे. सीरीज में अमित साध ने दीप सिंह का किरदार निभाया है.

1996 में वो स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग सेंटर में शामिल होते हैं और 1999 में वो सेना में तैनात होते हैं.

द फैमिली मैन 2

द फैमिली मैन 2 हिट

फोटो: ट्विटर)

श्रीकांत तिवारी, एक शानदार जासूस और एक पारिवारिक व्यक्ति को 2019 में 'द फैमिली मैन' में हमारे सामने पेश किया गया था, द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में कई ऐसे लम्हे आते हैं, जहां पुराने सीजन की याद देखने को मिलती है. शो में पुराना थ्रिल कुछ हद तक गायब है और सिर्फ मनोज ने इसमें भी शानदार भूमिका निभाई है. दूसरी ओर तमिल की प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री समांथा अक्कीनेनी ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है.

सनफ्लॉवर

सुनील ग्रोवर की सनफ्लॉवर

ब्लैक कॉमेडी डायरेक्टर विकास बहल द्वारा बनाई गई फिल्म में एक्टर सुनील ग्रोवर ने कैरेक्टर सोनू का किरदार निभाया है. कलाकारों में रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, शोनाली नागरानी, ​​सोनल झा और आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इसकी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी में स्थित है, जिसे 'सनफ्लावर' कहा जाता है. सुनील ग्रोवर द्वारा निभाया गया एक विचित्र व्यक्ति का कैरेक्टर गौर करने लायक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Dec 2021,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT