Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अलीशा चिनॉय भी बोलीं,अनु मलिक पर लगे सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप सच

अलीशा चिनॉय भी बोलीं,अनु मलिक पर लगे सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप सच

सोना महापात्रा और श्वेता पंडित के अलावा दो और महिलाओं ने अनु मलिक पर सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
 सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपों के बाद अनु मलिक इंडियन आइडल से हुए बाहर 
i
सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपों के बाद अनु मलिक इंडियन आइडल से हुए बाहर 
फोटो:Twitter 

advertisement

सिंगर अनु मलिक पर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित के बाद दो और महिलाओं ने सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे. अब अनु के साथ काम कर चुकी अलीशा चिनॉय भी इस मामले में सामने आईं हैं. उनका कहना है कि अनु के ऊपर लगे आरोप सच हैं.

अलीशा ने दावा किया है कि अनु मलिक पर बोले और लिखे गए सभी आरोप सही हैं. साथ ही, अलीशा ने उन सभी महिलाओं का समर्थन किया है, जो अपने साथ हुई सेक्सुअल हैरासमेंट की घटनाओं के बारे में खुलकर बता रही हैं.

90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे. इस मामले में कोर्ट ने भी अलीशा के समर्थन में फैसला दिया था. इस दौरान अलीशा काफी मानसिक तनाव से भी गुजरी थीं.

हालही में इंडियन आइडल शो के जज पैनल से भी अनु मलिक की छुट्टी कर दी गई है. सोनी एंटरटेनमेंट ने इस बात की अधिकारिक घोषणा की थी. सुत्रों के मुताबिक शो मेकर्स ने अनु को कहा है कि जांच पूरी होने तक, अनु मलिक शो से बाहर रहेंगे. अनु की जगह लेने वाले शख्स की जल्द घोषणा हो सकती है.

अनु मलिक सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘इंडियल आइडल-10’ में विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ बतौर जज शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक #MeToo मूवमेंट के चलते मेकर्स ने अनु को जज के पद से हटने के लिए कह दिया है.

फैसले के मुताबिक जब तक

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं, अनु ने खुद पर लगे सभी अरोपों से इनकार किया है. अनु मलिक के वकील जुल्फिकार बताया,

“मेरे क्लाइंट पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं, इसलिए इन आरोपों को स्पष्ट तरीके से खारिज किया जाता है. मेरे क्लाइंट ‘मी टू’ आंदोलन का सम्मान करते हैं, लेकिन चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना बुरा है.”

श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के अलावा दो और महिलाओं ने अनु मलिक के खिलाफ सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है. शो के पांचवे सीजन में स्टाफ मेंबर रही एक महिला ने अपने आरोपों में कहा है कि वो ऐसी कई महिलाओं को जानती हैं, जिन्हें अनु मलिक के हाथों सेक्सुअल हैरासमेंट का शिकार होना पड़ा.

वहीं एक न्यू यॉर्क बेस्ड प्रॉड्यूसर डेनिका डिसूजा ने भी खुलासा किया है कि, सेट पर अनु के व्यवहार के बारे में सबको पता होने के बावजूद किसी ने कोई कदम नहीं उठाया.

यह भी पढ़ें: अनु मलिक के खिलाफ 'मी टू' के तहत आरोप झूठे, निराधार : वकील

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2018,02:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT